संवाददाता,पटना
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने आने वाले मानसून को देखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिए जाने वाले खाद्यान्न की अग्रिम उठान और लाभार्थियों में वितरण की अनुमति दी है. खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर एक आदेश जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अगस्त 2025 तक के लिए आवंटित किए जाने वाले खाद्यान्न की उठान 30 मई तक पूरी की जाये.
मंत्रालय ने भारतीय खाद्य निगम एफसीआइ को अपने गोदामों में पर्याप्त खाद्यान्न भंडारण सुनिश्चित करने और राज्यों के साथ मिलकर खाद्यान्न की अग्रिम उठान को सुचारू रूप से पूरा कराने का निर्देश दिया है.
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव ने की चावल उठाव के प्रगति की समीक्षा
इधर, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव सह एसएफसी के एमडी पंकज कुमार की अध्यक्षता में चावल के उठाव की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह एवं निबंधक, सहयोग समितियां इनायत खान ने भाग लिया. समीक्षात्मक बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिलों से जिला आपूर्ति पदाधिकारी , जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक जुड़े रहे.समीक्षा बैठक में प्रधान सचिव ने चावल की आपूर्ति की अंतिम तिथि 15 जून से पहले चावल की आपूर्ति का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करने का निदेश दिया. कहा कि विभाग द्वारा चावल प्राप्ति की अंतिम तिथि 15 जून से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.
अभी तक 67 प्रतिशत ही चावल आपूर्ति का लक्ष्य हो पाया पूरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान