पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद ने भरा पर्चा, सम्राट बोले-इस बार वह इतिहास रचेंगे
पटना साहिब सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को नामांकन किया़ इससे पहले भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आशीर्वाद सभा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दावा किया कि इस बार रविशंकर प्रसाद इतिहास रचेंगे.
By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 10:22 PM
संवाददाता, पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री व निवर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी के रूप में पटना साहिब सीट से नामांकन किया़ इससे पहले भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आशीर्वाद सभा आयोजित की गयी़. इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दावा किया कि इस बार रविशंकर प्रसाद इतिहास रचेंगे. श्री चौधरी ने कहा कि आज देश विकसित और समृद्ध बन रहा है. यह सब कुछ केंद्र में एक मजबूत सरकार की वजह से ही संभव हो सका. उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्वज एक देश, एक विधान कहते कहते थक गये, लेकिन किसी ने नहीं सुना. जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तो धारा 370 उखाड़ कर फेंक दिया. राम मंदिर का सपना पूरा हुआ. इसका सौभाग्य रविशंकर प्रसाद जी को मिला. श्री चौधरी ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जिसका एक एक-एक कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी को जिताने का कार्य करता है. 2014 में जब मोदी जी की सरकार आयी, तब गांव -गांव बिजली पहुंचायी गयी. अब हर घर में बिजली पहुंच गयी है. अब मोदी जी बिजली बिल समाप्त करने के तहत सौर ऊर्जा से बिजली की व्यवस्था करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने रविशंकर प्रसाद को पटना की प्रबुद्ध और जागरूक जनता से जिताने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज कर इस बार 400 पार करना है. मौके पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुशवाहा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन व महाचंद्र प्रसाद सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
गंगा प्रसाद व डॉ सीपी ठाकुर के साथ समाहरणालय पहुंचे रविशंकर
रविशंकर प्रसाद दोपहर करीब 1:15 बजे भाजपा कार्यालय से नामांकन के लिए निकले. उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता व सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद और पूर्व सांसद सीपी ठाकुर भी छज्जूबाग स्थित हिंदी भवन समाहरणालय पहुंचे. वहां दोपहर करीब 1:40 बजे रविशंकर प्रसाद समाहरणालय में पर्चा दाखिल करने अंदर गये. दो बजे के बाद रविशंकर प्रसाद चुनावी नामांकन दाखिल करके बाहर आये और पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पटना साहिब की जनता का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार वह पिछली बार से भी अधिक वोट से जीतेंगे. इसके अलावा उन्होंने 12 मई को राजधानी की जनता को प्रधानमंत्री के रोड शो को सफल बनाने की अपील की. पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद व पूर्व सांसद सीपी ठाकुर ने रविशंकर प्रसाद को भारी मतों से चुनाव जीतने की शुभकामनाएं दीं. पर्चा दाखिल करने के बाद रविशंकर प्रसाद वापस भाजपा कार्यालय में आयोजित नामांकन सभा में पहुंचे.
पटना साहिब से कुल चार लोगों ने नामांकन किया. इनमें भाजपा उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद के अलावा भारतीय जन क्रांतिदल के डॉ राकेश दत्त मिश्र, निर्दलीय प्रत्याशी राकेश शर्मा, भारतीय मोमिन फ्रंट दल के महबूब आलम अंसारी थे. वहीं, पाटलिपुत्र लोकसभा के लिए भारतीय लोक चेतना पार्टी के सुभाष कुमार, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के अनिल कुमार चांद और निर्दलीय नीरज कुमार नामांकन किया. अब तक पटना साहिब से 11 और पाटलिपुत्र से सात उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं.
14 मई को कांग्रेस उम्मीदवार डाॅ अंशुल अविजित कुशवाहा करेंगे नामांकन
13 मई को राजद उम्मीदवार मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा के लिए नामांकन करेंगी. जबकि, पटना साहिब लोकसभा के लिए कांग्रेस उम्मीदवार डा अंशुल अविजित कुशवाहा 14 मई को अपना नामांकन करेंगे.मालूम हो कि 14 मई तक नामांकन होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.