आपके पास 2000 के नोट बदलने का आखिरी मौका, RBI से ऐसे बदल सकते हैं नोट
RBI: अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों के पास दो हजार के नोट अपने घर में रखे हैं, उन्हें जल्द-से-जल्द रिजर्व बैंक के पास जमा कर दें, नहीं तो वह एक्सचेंज नहीं हो पायेगा.
By Ashish Jha | March 3, 2025 6:20 AM
RBI: पटना. दो हजार रुपए के नोटों को बंद हुए लगभग दो साल हो चुके हैं, लेकिन अब भी सभी नोट वापस नहीं लौटे हैं. आरबीआई की हालिया रिपोर्ट के अनुसार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) के पास 2 हजार रुपये के 98.18 फीसदी नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गये हैं. दो फीसदी से भी कम 2000 के नोट अब भी बाजार में मौजूद हैं. रिर्जव बैंक के अनुसार बिहार में अभी भी दो हजार रुपये के काफी नोट लोगों के पास मौजूद हैं. अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों के पास दो हजार के नोट अपने घर में रखे हैं, उन्हें जल्द-से-जल्द रिजर्व बैंक के पास जमा कर दें, नहीं तो वह एक्सचेंज नहीं हो पायेगा. इन नोटों की कोई मौद्रिक मान्यता नहीं बची है. मई 2023 में सरकार ने इन्हें औपचारिक रूप से प्रचलन से बाहर कर दिया था.
कैसे बदल सकते हैं नोट
केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि इस प्रकार 19 मई, 2023 तक प्रचलन में मौजूद 2000 रुपए के बैंक नोटों में से 98.18 प्रतिशत वापस आ चुके हैं. दो हजार रुपए के नोट जमा करने और/या बदलने की सुविधा सात अक्टूबर, 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी. हालांकि, यह सुविधा अब भी रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है. आरबीआई के निर्गम कार्यालय नौ अक्टूबर, 2023 से व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपए के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं.
डाक के माध्यम से भेज सकते हैं रुपये
रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय भी व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए दो हजार रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं. साथ ही आम लोग राज्य किसी भी डाकघर से भारतीय डाक के जरिये दो हजार रुपये के बैंक नोट पटना स्थित रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए भेज सकते हैं. दो हजार रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे. इससे पहले फरवरी की शुरुआत में चलन से हटाये जा चुके दो हजार रुपये के 98.15 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके थे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.