RCP on Nitish Kumar: आसीपी सिंह का नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान, बताया सीएम के गुस्से का कारण
RCP on Nitish Kumar: आरसीपी सिंह ने यह भी कहा कि इस मामले को ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है. नीतीश कुमार बिहार के गार्जियन हैं, गार्जियन कभी नाराजगी जाहिर करे ,तो उसे दिल से नहीं लेनी चाहिए.
By Ashish Jha | July 26, 2024 9:10 AM
RCP on Nitish Kumar: पटना. पिछले काफी दिनों तक मीडिया से दूर रहे भाजपा नेता और जदयू के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह का नीतीश को लेकर बड़ा बयान आया है. जदयू छोड़ने के बाद लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देनेवाले आरसीपी सिंह का लहजा अब बदल गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आरसीपी न केवल सॉफ्ट दिख रहे हैं, बल्कि वो नीतीश कुमार के पक्ष में दलीलें दे रहे हैं. अचानक से नीतीश के प्रति उनका प्रेम बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.
नीतीश कुमार यूं ही गुस्सा नहीं करते
मानसूत्र सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में बुधवार को नीतीश कुमार ने आरजेडी महिला विधायक के खिलाफ टिप्पणी की थी. इसको लेकर पूरा विपक्ष नीतीश कुमार पर हमलावर है. खगड़िया आये आरसीपी सिंह से जब पत्रकारों ने इस मामले में सवाल किया तो आरसीपी सिंह नीतीश कुमार का बचाव करते नजर आए. आरसीपी सिंह ने कहा कि इस मामले को तूल देने की जरूरत नहीं है. नीतीश बाबू सबके गार्जियन हैं, गार्जियन कभी नाराजगी जाहिर करे तो उसे दिल से नहीं लेनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार यूं ही नहीं गुस्सा करते हैं. उन्हें जरुरत कुछ ऐसा बात लगा होगा, तभी उनको गुस्सा आता है. पहली बार बिहार में महिलाओं को आरक्षण नीतीश बाबू ने दिया. विपक्ष का तो काम ही हंगामा करना है. आरसीपी ने कहा कि यह तो हम सब जानते हैं कि नीतीश कुमार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई स्कीम चलाएं हैं. पंचायती राज व्यवस्था में पहली महिलाओं को आरक्षण दिलवाए हैं. बिहार में नीतीश कुमार का काम बोलता है. आरसीपी सिंह ने केंद्रीय बजट को बिहार के लिए ड्रीम बजट बताया. उन्होंने कहा कि बिहार को पहली बार केंद्रीय बजट में इतना संसाधन मिला.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.