RCP सिंह अब प्रशांत किशोर के जनसुराज में गए, अपनी पार्टी ‘आसा’ का भी किया विलय
RCP Singh News: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने अब जनसुराज का दामन थाम लिया है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए जानकारी दी कि अपनी पार्टी आसा का भी विलय वो जनसुराज में करवा रहे हैं.
By ThakurShaktilochan Sandilya | May 18, 2025 12:17 PM
RCP Singh News: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने अब प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज का दामन थाम लिया है. आरसीपी सिंह ने अपनी सियासी पार्टी ‘आप सबकी आवाज’ का विलय रविवार को जनसुराज पार्टी में करा दिया. प्रशांत किशोर के साथ उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस किया और मीडिया के सामने इस विलय की जानकारी दी. बिहार चुनाव से पहले आरसीपी सिंह के इस फैसले से रविवार का सियासी तापमान भी चढ़ा हुआ है.
प्रशांत किशोर बोले…
आरसीपी सिंह ने जनसुराज पार्टी का दामन थामा तो इस अवसर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रशांत किशोर ने कहा कि राजनीतिक संगठन और प्रशासनिक समझ जितनी आरसीपी सिंह को है, उसका फायदा मिलेगा.
पीके ने कहा कि इसका फायदा जनसुराज को नहीं बल्कि उस सोच को होगा जो बिहार में तीसरा मोर्चा चाहता है. उन्होंने कहा कि 2015 में नरेंद्र मोदी और भाजपा के विजय रथ को रोका जा सका था क्योंकि लालू यादव और नीतीश कुमार के साथ आने से पहले आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर साथ आए थे. आज आरसीपी सिंह के साथ आने को मैं उसी संदर्भ में देखता हूं.
आरसीपी सिंह बोले…
आरसीपी सिंह ने इस अवसर पर कहा कि 10 साल पहले जब महागठबंधन की सरकार बनी थी तब हमलोगों ने मिलकर मेहनत की थी और कामयाबी मिली थी. उन्होंने कहा कि एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन में हमलोगों ने काम किया. उन्होंने बिहार के उपेक्षा होने की बात कही. उन्होंने कहा कि हमलोग काम किए हैं और काम करके दिखाएंगे. आरसीपी सिंह ने कहा कि हम तीसरे नहीं बल्कि टॉप पर रहेंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.