Bihar Road News: बिहार के किसी भी कोने से 3 घंटे में पहुंच जायेंगे पटना, डिप्टी सीएम ने बताया रोड मैप

Bihar Road News: विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि केंद्र सरकार की मदद से बिहार सरकार कनेक्टिविटी को बेहतर करने में लगी हुई है. जल्द ही बिहार के लोग प्रदेश के किसी भी कोने से राजधानी पटना तक का सफर बेहद कम समय में तय कर पाएंगे.

By Paritosh Shahi | February 22, 2025 7:04 PM
an image

Bihar Road News: बिहार के उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को कहा कि राज्य में फिलहाल किसी भी इलाके से पटना पहुंचने में पांच घंटे का समय लग रहा है. अब तीन घंटे में प्रदेश के किसी भी कोने से पटना पहुंचने के लक्ष्य को लेकर कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2027 तक इस लक्ष्य को पाने के लिए काम किया जा रहा है.

बनने वाले एक्सप्रेस-वे की दी जानकरी

विजय सिन्हा ने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे और गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए मार्ग लेखन की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इसी तरह रक्सौल-हल्दिया मार्ग की स्वीकृति अगले माह में मिल जाएगी. केंद्रीय बजट भाषण में घोषित बक्सर-भागलपुर वाया लखीसराय एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए विस्तृत योजना प्रतिवेदन भी तैयार किया जा रहा है. शीघ्र ही इसे तैयार भी कर लिया जाएगा.

कितना खर्च आएगा

विजय सिन्हा ने बताया कि फिलहाल बिहार में 662 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे का निर्माण प्रगति पर है. इसके लिए भू-अर्जन का कार्य भी जारी है. इन परियोजनाओं पर लगभग 55,500 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी. इसके अलावा 607 किलोमीटर की दो परियोजनाओं पर करीब 41,760 करोड़ रुपए व्यय होने की संभावना है. बिहार में एक्सप्रेसवे की कुल चार परियोजनाओं पर काम शुरू हो रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

विकसित बिहार का संकल्प होगा पूरा

पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि बिहार में बन रहे एक्सप्रेसवे के साथ अन्य योजनाओं पर एक लाख करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी, जो राज्य को ‘विकसित बिहार’ बनाने के संकल्प को पूरा कर रहा है. बिहार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में धार्मिक पर्यटन के विकास के लिए ‘पशुपति बैद्यनाथ कॉरिडोर’ और ‘नारायणी कॉरिडोर’ का प्रस्ताव केंद्र को दिया गया है. जल्द ही इस कॉरिडोर को भी मंजूरी मिल जाएगी. इसके साथ ही कोसी नदी पर दो बड़े पुल का निर्माण होने जा रहा है. बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: इस जाति के लोग कभी कहलाते थे राजा, अब मजदूर भी नहीं रहे, मांग रहे मदद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version