Reaction On Operation Sindoor: अक्षरा से लेकर पवन सिंह तक… सभी ने भारतीय सेना को किया सलाम, ‘ये लाल खूबसूरती के लिए नहीं…’ 

Reaction On Operation Sindoor: 7 मई की सुबह होते ही सभी भारतवासियों को बड़ी खुशखबरी मिली. भारतीय सेना की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 9 ठिकानों को टारगेट करते हुए हमला बोल दिया. ऐसे में अक्षरा सिंह से लेकर पवन सिंह तक… भोजपुरी जगत के कई सितारों ने भारतीय सेना की खूब तारीफ की.

By Preeti Dayal | May 8, 2025 1:45 PM
an image

Reaction On Operation Sindoor: 7 मई की सुबह होते ही सभी भारतवासियों को बड़ी खुशखबरी मिली. भारतीय सेना की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 9 ठिकानों को टारगेट करते हुए हमला बोल दिया. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट की बहार आ गई. इसके साथ ही समस्त देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को सलाम किया जा रहा है. उनके साहस का गुणगान किया जा रहा है. 

‘ये लाल खूबसूरती के लिए नहीं…’ 

ऐसे में भला भोजपुरी जगत के सितारे पीछे कैसे रहते. दरअसल, अक्षरा सिंह से लेकर पवन सिंह तक… भोजपुरी जगत के कई सितारों ने भारतीय सेना की खूब तारीफ की. सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये पोस्ट शेयर करते हुए भारतीय सेना को सलाम किया. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘सिंदूर महिलाओं के माथे पर खींची सिर्फ एक लाइन नहीं है, आपने हमारे सिंदूर को सिंध में मिटाने की कोशिश की, अब इसे आग की तरह आसमान में उड़ते देखिए. ये लाल खूबसूरती के लिए नहीं है.’  

पवन-खेसारी ने भी किया सलाम

तो वहीं भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने एक्स के जरिये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘अच्छा तो सायरन ओकनि के वहां बजावे के रहे.’ इनके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने एक्स पर लिखा कि, ‘जब देश पुकारे, तो जय हिंद की सेना हर बार अपना लहू देने को तैयार रहती है. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक मिशन नहीं, ये भारत के शौर्य की नई कहानी है. हमारे जवानों को सलाम…भारत माता की जय, जय हिंद.’ बता दें कि, रवि किशन ने भी एक्स के जरिये लिखा, ‘जय हिंद, जय हिंद की सेना.’ इस तरह से कई भोजपुरी एक्टर-एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर तारीफ की. 

Also Read: बिहार में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 200 सिपाहियों का तबादला, जानिए SP ने क्यों उठाया ये बड़ा कदम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version