खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए तैयार हो रहे बिहार के खेल परिसर

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए तैयार हो रहे बिहार के खेल परिसर

By Mithilesh kumar | April 12, 2025 7:32 PM
an image

संवाददाता, पटनाआगामी चार से 15 मई तक पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए राजगीर खेल परिसर, पाटलीपुत्र खेल परिसर सहित अन्य शहरों के खेल परिसरों को अपग्रेड करने का काम तेजी से किया जा रहा है. इस काम की मॉनीटरिंग क्षेत्रीय और मुख्यालय स्तर से लगातार की जा रही है. साथ ही साप्ताहिक समीक्षा बैठक की जा रही है. यह सुनिश्चित की जा रही है कि सभी सुविधाएं समय पर तैयार हो जाएं और खिलाड़ियों को बेहतर माहौल मिल सके. यह जानकारी भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने दी है.

अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय आयोजन के लिए खेल परिसर को मानक स्तर के अनुरूप किया जा रहा विकसित

भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स एक बड़ा आयोजन है और विभाग द्वारा खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास प्रमुखता से की जा रही है. खेल एवं खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य किए जा रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय आयोजन के लिए खेल परिसर को मानक स्तर के अनुरूप विकसित करने के लिए भवन निर्माण विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस आयोजन के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें आगे के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा.

पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय में होगा आयोजन

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 का आयोजन 4 से 15 मई तक होगा. पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय इसकी मेजबानी करेंगे. इसमें अलग-अलग शहरों में हॉकी, बॉक्सिंग, भारोत्तोलन, कबड्डी, टेबल टेनिस, खो-खो, फुटबॉल व तलवारबाजी सहित अन्य खेलों का आयोजन किया जायेगा.

इन परिसरों में चल रहा काम

 गया में हॉस्टल भवन की मरम्मत और पेंटिंग

गया में होस्टल भवन की दुरुस्त एवं पेंटिंग की जा रही है. वहीं भागलपुर में  सैंडिस कंपाउंड में बैडमिंटन कोर्ट का नवीनीकरण, बैडमिंटन कोर्ट में एसी बाहरी यूनिट के लिए चबूतरा का निर्माण, दो यूनिट शौचालय परिसर का निर्माण, लाइटिंग आदि का कार्य किये जार हैं. बेगूसराय में खेल परिसर में बैठक गैलरी की मरम्मत और रंगाई , चारदीवारी की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई का कार्य, पोर्टेबल टॉयलेट केबिन की उपलब्धता आदि कार्य को अंतिम रूप दिये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version