बिहार में महाकुंभ जा रही बस पर क्या सच में हुआ हमला? जानिए वायरल वीडियो का सच..
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया गया है कि ये बस कोलकता से महाकुंभ जा रही थी. इसी दौरान बिहार के औरंगाबाद में उस पर हमला कर दिया गया. लेकिन ये बात कितनी सच है? आइए आपको बताते हैं...
By Anand Shekhar | February 18, 2025 2:29 PM
महाकुंभ 2025 जैसे-जैसे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, संगम स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है. लोगों को जो भी साधन मिल रहा है, चाहे वो रेल हो या सड़क, श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. हालात ये हैं कि ट्रेनों में खड़े होने की जगह नहीं है, जिनके पास आरक्षित टिकट हैं वे भी ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे हैं. सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों को भी जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इससे जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बिहार के औरंगाबाद में महाकुंभ जा रही बस पर मुसलमानों ने हमला किया है. लेकिन इस वीडियो की सच्चाई क्या है, ये हम आपको आज बता रहे हैं.
वायरल वीडियो का क्या है दावा
सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर कर दीपक शर्मा नाम के एक यूजर ने दावा किया है कि कलकत्ता से प्रयागराज जा रही भक्तों से भरी बस पर बिहार के औरंगाबाद में. जिहादियों ने हमला बोल दिया. कई भक्तों के घायल होने की सूचना है. उन्होंने लिखा, ‘महाकुम्भ यात्रियों पे हमला, ये जानवर पूरी दुनिया में नफरत फैला रहे.’ यह पोस्ट 15 फरवरी को किया गया है.
महाकुम्भ यात्रियों पे हमला 🚨
कलकत्ता से प्रयागराज आ रही भक्तों से भरी बस पर बिहार के औरंगाबाद में. जिहादियों ने हमला बोल दिया… कई भक्तों के घायल होने की सूचना है
वहीं मैं हूं सनातनी नाम के एक पेज ने लिखा, ‘चौंकाने वाली खबर, महाकुंभ से लौट रहे हिंदू तीर्थयात्रियों पर बिहार में हमला. बिहार के औरंगाबाद के पास हिंदू तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर क्रूर हमला किया गया. भीड़ झाड़ियों के पीछे छिप गई और पथराव किया, जिससे यात्री डर गए. बुरे समुदाय का अनुमान लगाने के लिए कोई पुरस्कार नहीं है.’
सत्यापनोपरांत पाया गया कि औरंगाबाद जिलांतर्गत ऐसी कोई घटना नहीं घटी है।
इस संबंध में और ज्यादा जानकारी है तो कृपया साझा करे ताकि आवश्यक कार्यवाही की जाए।
वहीं ‘मैं हूं सनातनी’ के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए औरंगाबाद पुलिस ने जिले में ऐसी कोई घटना होने से इंकार किया. पुलिस ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘सत्यापनोपरांत पाया गया कि औरंगाबाद जिलांतर्गत ऐसी कोई घटना नहीं घटी है. इस संबंध में और ज्यादा जानकारी है तो कृपया साझा करें ताकि आवश्यक कार्यवाही की जाए. धन्यवाद, आपकी सेवा में औरंगाबाद पुलिस.’
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.