Bihar Rain Alert: बिहार के इन तीन जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश का रेड अलर्ट, अगले तीन घंटे के लिए IMD की चेतावनी

Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम ने फिर से करवट ली है. रविवार को राज्य के तीन जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पटना समेत कई जिलों में यलो अलर्ट के साथ तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी दी गई है.

By Abhinandan Pandey | April 13, 2025 10:44 PM

Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के 3 जिलों (बक्सर, कैमूर, रोहतास) में आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. अगले तीन घंटों के भीतर इन जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और वज्रपात की आशंका जताई गई है. वहीं भागलपुर, दरभंगा, मधुबनी के लोगों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं. लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.

बेगूसराय और नालंदा में काफी नुकसान

शनिवार की रात से ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया था. बेगूसराय जिले में आंधी-तूफान की वजह से बड़ा नुकसान हुआ है. मंझौल-बखरी पावर ग्रिड को जोड़ने वाली 132KV लाइन का टावर नंबर-57 आंधी में गिर गया, जिससे दोनों अनुमंडल के करीब 200 गांवों की बिजली व्यवस्था ठप हो गई. इसके अलावा कई इलाकों में बिजली के खंभे और तार भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

नालंदा जिले में भी देर रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इस दौरान ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की घटनाएं भी सामने आई हैं. कई जगह पेड़ गिरने और खेतों में खड़ी फसल को नुकसान की खबर है.

राजधानी पटना में हल्की बारिश, मौसम विभाग की अपील

राजधानी पटना में भी शनिवार रात हल्की बारिश दर्ज की गई. हालांकि नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में भी अगले कुछ घंटों में तेज हवाओं और बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घरों में ही रहें, खुले में या पेड़ों के नीचे खड़े न हों, और मोबाइल फोन या धातु की वस्तुओं से दूरी बनाए रखें.

Also Read: बिहार के ये दो रेलवे स्टेशन होंगे विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस, अमृत भारत योजना के तहत बदल रही स्टेशन की सूरत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version