संवाददाता, पटना
—-
ऐसे फिल करें कॉलेज व ब्रांच च्वाइस
विद्यार्थियों को जोसा काउंसेलिंग में 127 संस्थानों की 700 से अधिक प्रोग्रामों की च्वाइस फिलिंग का अवसर एक बार ही दिया गया है, अतः विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों के विकल्प को अपनी प्राथमिकता के घटते क्रम में भरें. विद्यार्थी गत वर्षों की कॉलेजों की ओपनिंग एवं क्लोजिंग रैंकों को देखते हुए कॉलेजों को चुनने के ट्रेंड का अनुमान लगा सकते हैं. विद्यार्थी अपनी रैंक के अनुसार गत वर्षों की क्लोजिंग रैंक से नीचे की रैंक वाले कॉलेज ब्रांचों को भी अपनी रुचि अनुसार कॉलेज प्राथमिकता सूची के क्रम में शामिल करे. जोसा काउंसलिंग में कॉलेजों को भरने से पूर्व अपनी प्राथमिकता के कॉलेजों की सूची कागज पर बनाकर उसका आंकलन कर ही ऑनलाइन भरें, ताकि गलती होने की आशंका न रहे. विद्यार्थी कॉलेज च्वाइस लॉक करने से पूर्व अवश्य चेक करें क्योंकि लॉक करने के बाद उसमें बदलाव संभव नहीं होंगे.
पहला अलॉटमेंट ओपन रैंक से होगा
——-
ऑनलाइन रिपोर्टिंग में आवश्यक दस्तावेज:
एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार जोसा काउंसेलिंग में सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगिरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चैक की फॉटोकॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट आदि स्कैन कर अपलोड करने होंगे. इडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के विद्यार्थियों को एक अप्रैल 2025 के बाद का कैटेगिरी सर्टिफिकेट देना होगा. अन्यथा उनकी कैटेगिरी निरस्त कर ओपन रैंक से सीट आवंटित की जायेगी.
18 मई को हुई थी परीक्षा:
जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा परीक्षा 18 मई को दो पारियों में हुई थी. देश की 23 आइआइटी की 17740 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा हुई. देश में 222 और विदेश में दुबई व काठमांडू के साथ 224 शहरों में परीक्षा हुई. प्रोविजनल आंसर-की 25 मई को जारी की गयी. 27 मई तक आंसर-की पर चैलेंज लिये गये थे. रिजल्ट दो जून को जारी कर दिया गया.
जेइइ मेन के बाद एडवांस्ड के लिए 2.50 लाख स्टूडेंट्स को क्वालीफाइ किया जाता है, लेकिन शामिल होने वालों की संख्या कम रहती है-
– 2020 में 150858
– 2022 में 155532
– 2024 में 180200
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान