
संवाददाता, पटना बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार साथी अभियान दस्तावेज आधार के लिए सर्वेक्षण और ट्रैकिंग की जानी है. बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पल्लवी आनंद की अध्यक्षा में साथी कमेटी की बैठक हुई. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक सह नोडल पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी, सिविल सर्जन, पर्यवेक्षण गृह, अपनाघर एवं बाल गृह के अधीक्षक, बाल मित्र के पदाधिकारी उपस्थित थे. पांच अगस्त तक यह अभियान चलेगा. इस अभियान के तहत असहाय बच्चों या जिनके माता पिता नहीं हैं उन बच्चों को चिह्नित कर आधार का रजिस्ट्रेशन व इसका निर्माण करवाया जा रहा है. सचिव ने विभाग से आये हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कैंप लगाकर कर इन बच्चों का आधार कार्ड बनवाया जाये और बच्चों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है