बीएड में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 37 हजार सीटों पर होगा एडमिशन

दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

By ANURAG PRADHAN | June 16, 2025 8:50 PM
an image

कम-से-कम तीन कॉलेजों का करना होगा चयन

दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. राज्य के 14 विश्वविद्यालयों के सरकारी, अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में एनसीटीइ से स्वीकृत 37 हजार सीटों के विरुद्ध नामांकन होना है. गौरतलब है कि बिहार राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा सीइटी-बीएड-2025 का 28 मई को आयोजन किया गया था. जिसका परिणाम नौ जून को जारी किया गया था. परीक्षा में सफल सभी स्टूडेंट्स 29 जून तक काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

अभ्यर्थी कम-से-कम तीन व अधिक से अधिक नौ कॉलेजों का चयन कर सकेंगे:

37 हजार सीटों पर होगा एडमिशन

विवि-कॉलेज की ा

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विवि – 57 – 6150

जय प्रकाश विवि – 15 – 1500

ललित नारायण मिथिला विवि – 33 – 3750

मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विवि – 32 – 3200

पाटलिपुत्र विवि – 55 – 6350

पूर्णिया विवि – 10 – 1100

वीर कुंवर सिंह विवि – 20 – 2350

आवंटन सूची चार जुलाई को

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने कहा कि काउंसेलिंग के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए मेधा एवं कोटि के आधार पर महाविद्यालय के आवंटन की सूची चार जुलाई को आधिकारिक वेबसइट पर प्रकाशित की जायेगी. इसके बाद पांच से 15 जुलाई तक कॉलेज स्वीकृति के बाद 3000 रुपये पार्ट फी (गैर वापसी योग्य) जमा करना होगा. यह शुल्क कॉलेज विभाग में नामांकन शुल्क के साथ समायोजित हो जायेगा. पांच से 16 जुलाई के बीच वे आवंटित महाविद्यालय में फीस की शेष राशि जमा करते हुए नामांकन ले लेंगे. आवंटित महाविद्यालय के फीस की जानकारी वेबसाइट पर देखी जा सकती है. आवंटित महाविद्यालय में नामांकन नहीं लेने पर उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी सुविधानुसार नजदीकी महाविद्यालय का ही चयन करें. नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर मोबाईल नंबर 09431041694 तथा इमेल cetbedhelpdesk@lnmu.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version