नौवीं में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स का 19 तक होगा रजिस्ट्रेशन, शिक्षण संस्थान को 16 तक जमा करना होगा शुल्क

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी कर दी है.

By ANURAG PRADHAN | August 4, 2025 9:19 PM
an image

-स्टूडेंट्स वोकेशनल कोर्स का कर सकते हैं चुनाव

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी कर दी है. मैट्रिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स पांच से 19 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन से पहले विद्यालय को निर्धारित शुल्क 16 अगस्त तक जमा करना होगा. जिन स्टूडेंट्स का शुल्क जमा होगा, उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 अगस्त तक भरा जायेगा. किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी स्टूडेंट्स का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छूट गया है, तो वो 19 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. समिति ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म के दरम्यान अंकित विवरणी के अनुसार ही स्टूडेंट्स का परीक्षा फॉर्म भरा जाना है, इसलिए यह जरूरी है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में सतर्कता बरती जाये, ताकि बाद में इसमें कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता न पड़े. रजिस्ट्रेशन के कॉलम-16 में अभ्यर्थी का आधार नंबर अंकित किया जायेगा. यदि अभ्यर्थी को आधार कार्ड नहीं है, तो इसकी घोषणा कॉलम-17 में अनिवार्य रूप से करनी होगी. रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए. इससे कम उम्र के स्टूडेंट्स का आवेदन रद्द कर दिया जायेगा. इसलिए एक मार्च 2013 के बाद की जन्म तिथि के अभ्यर्थी वार्षिक परीक्षा 2027 के लिए पंजीकृत नहीं किये जायेंगे. नियमित कोटि के स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपये व स्वतंत्र कोटि के लिए 480 रुपये शुल्क जमा करना होगा. ऑनलाइन डाटा इंट्री शुल्क 50 रुपये से 30 रुपये तक शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जायेगा. जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाइन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जायेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भरने के दौरान अगर कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर 9470247290 या 8146568498 पर फोन कर सकते हैं.

वोकेशनल कोर्स का भी कर सकते हैं चयन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version