संवाददाता, पटना: सिपाहियों के तबादले के खिलाफ सोमवार को उनके परिजनों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में महिलाएं, बच्चे व अन्य परिजन हाथ में पोस्टर-बैनर लेकर विरोध करते नजर आये. परिजनों ने बताया कि सबसे बड़ी चुनौती बच्चों व परिवार को संभालने की है. इतनी दूर ट्रांसफर किया गया है कि समझ नहीं आ रहा है कि सब कुछ कैसे मैनेज करें. सरकार व विभाग से यही मांग है कि गृह जिले से सटे जिलों में ट्रांसफर करे. एक सिपाही के बुजुर्ग पिता देव सिंह ने कहा कि मेरा घर नेपाल बॉर्डर इलाके में है. घर-परिवार को देखने वाला इकलौता बेटा है. मालूम हो कि 22 जून तक ट्रांसफर पर पटना हाइकोर्ट ने स्टे लगा दिया है. पांच जून को 20 हजार पुलिसकर्मी का एकसाथ ट्रांसफर किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें