संवाददाता,पटना मंगलवार को पटना पुस्तक महोत्सव में दिल्ली के प्रलेक-प्रकाशन की ओर से पं बुद्धिनाथ मिश्र के गीत-संग्रह ””गीत उत्तरा फाल्गुनी”” का विमोचन किया गया. इस अवसर पर बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने कहा कि मिश्र जी के दिव्य-कंठ से जो मन-मोहक गीत फूटते हैं, उन्हें सुन कर वसंत के कोकिल भी अपने कोटरों में मुग्ध और मौन हो जाते हैं. समारोह के मुख्य अतिथि और वरिष्ठ कवि राम उपदेश सिंह ””विदेह”” ने कहा कि बुद्धिनाथ जी एक ऐसे गीतकार हैं, जिन्होंने हिन्दी काव्य में गीत को पुनः शीर्ष-स्थान पर बिठाया है.
संबंधित खबर
और खबरें