आकर्षित करेगा शराबबंदी के बाद खुशहाल परिवार
पटना आर्ट कॉलेज से पास आउट छात्र मुकेश कुमार झांकी को तैयार कर रहे हैं. मद्य-निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के थीम नशामुक्त बिहार खुशहाल परिवार वाली झांकी लोगों को आकर्षित करेगा. इसमें एक ड्राइवर अपनी बेटी को स्कूल पहुंचा रहा है. साथ में उनकी पत्नी भी है. शराबबंदी से पहले परिवार में झगड़ा, तंगहाल जीवन आदि दिख रहा है. शराबबंदी के बाद खुशहाल परिवार व उसकी स्थिति देखने को मिलेगी.
अटल कला भवन में प्राचीन कला, संस्कृति की दिखेगी झलक
गणतंत्र दिवस समारोह में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से अटल कला भवन का प्रदर्शन किया जायेगा. सभी जिले में अटल कला भवन का निर्माण होना है. इसमें प्राचीन कला व संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. झांकी को अंतिम रूप देने में कलाकार विकास कुमार लगे हुए हैं. थीम के अनुसार अटल कला भवन को तैयार किया जा रहा है. भवन में प्रदर्शित होने वाली कलाएं दिखेगी. कलाकार विकास कुमार महिला सशक्तिकरण को लेकर किये गये काम को भी प्रमुखता से दिखा रहे हैं. साइकिल योजना से लेकर, पंचायती राज व्यवस्था, पुलिस बल में महिलाओं की भागीदारी आदि प्रमुखता से दिखेगी.
खेल में मेडल जीत कर नौकरी पाने की थीम भी है झांकी में
खेल विभाग की ओर से परिश्रम से पदक तक थीम को प्रदर्शित किया जा रहा है. खेल में मेडल जीत कर नौकरी मिलने की थीम से युवाओं का खेल के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. कैमूर के रहने वाले आर्ट कलाकार बीरसेन झांकी को तैयार करने में जुटे हैं. राजगीर में पहली बार आयोजित एशिया महिला हॉकी चैंपियन को भी प्रमुखता से दिखाया जा रहा है. बीरसेन कुश्ती के साथ-साथ शतरंज सहित अन्य खेलों को भी बेहतर तरीके से दिखाने में लगे हुए हैं.
Also Read: Patna News: पटना में पूरे जोश और उमंग के साथ हो रही गणतंत्र दिवस की तैयारी, तिरंगा झंडा से लेकर इन चीजों की बढ़ी मांग