Patna News : रेरा ने सैटेलाइट से बिना निबंधन वाले 10 प्रोजेक्टों की पहचान की

रेरा, बिहार ने सैटेलाइट की मदद से 10 जगहों पर बिना निबंधन के रियल एस्टेट प्रोजेक्टों के निर्माण की पहचान की. अब इन प्रोजेक्टों के फ्लैट की रजिस्ट्री पर रोक लगाने की तैयारी है.

By SANJAY KUMAR SING | May 28, 2025 12:41 AM
an image

संवाददाता, पटना: भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा), बिहार ने नवीनतम तकनीक का उपयोग कर बिना निबंधन के चल रहे रियल एस्टेट प्रोजेक्टों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहले चरण में पटना जिले के विभिन्न इलाकों में ऐसे 10 निर्माण स्थलों की पहचान की गयी है, जहां बिना रेरा निबंधन के फ्लैट व प्लॉट की बिक्री की जा रही थी.इस कार्य में रेरा को वन एवं पर्यावरण विभाग के वैज्ञानिक पदाधिकारी भवेश कुमार का तकनीकी सहयोग मिला. कुमार ने रेरा के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह के समक्ष सैटेलाइट चित्रों पर आधारित एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया. उन्होंने बताया कि कैसे आधुनिक तकनीक के जरिये उन बिल्डरों की पहचान की जा सकती है, जो रेरा अधिनियम का उल्लंघन कर बिना निबंधन के निर्माण कार्य कर रहे हैं. प्रस्तुतीकरण में आनंदपुर, अख्तियारपुर, राजपुर, शिवाला, हथिया कंध, उसरी, रानीपुर, बिहटा, रूपसपुर, आदमपुर और दानापुर जैसे क्षेत्रों में संचालित 10 अवैध प्रोजेक्टों के उपग्रह चित्र प्रस्तुत किये गये, जिनमें निर्माण की स्थिति स्पष्ट दिखायी गयी.

फ्लैट की रजिस्ट्री पर लगेगी रोक

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version