संवाददाता, पटना: भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा), बिहार ने नवीनतम तकनीक का उपयोग कर बिना निबंधन के चल रहे रियल एस्टेट प्रोजेक्टों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहले चरण में पटना जिले के विभिन्न इलाकों में ऐसे 10 निर्माण स्थलों की पहचान की गयी है, जहां बिना रेरा निबंधन के फ्लैट व प्लॉट की बिक्री की जा रही थी.इस कार्य में रेरा को वन एवं पर्यावरण विभाग के वैज्ञानिक पदाधिकारी भवेश कुमार का तकनीकी सहयोग मिला. कुमार ने रेरा के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह के समक्ष सैटेलाइट चित्रों पर आधारित एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया. उन्होंने बताया कि कैसे आधुनिक तकनीक के जरिये उन बिल्डरों की पहचान की जा सकती है, जो रेरा अधिनियम का उल्लंघन कर बिना निबंधन के निर्माण कार्य कर रहे हैं. प्रस्तुतीकरण में आनंदपुर, अख्तियारपुर, राजपुर, शिवाला, हथिया कंध, उसरी, रानीपुर, बिहटा, रूपसपुर, आदमपुर और दानापुर जैसे क्षेत्रों में संचालित 10 अवैध प्रोजेक्टों के उपग्रह चित्र प्रस्तुत किये गये, जिनमें निर्माण की स्थिति स्पष्ट दिखायी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें