बिहार RERA का एक्शन, तीन बड़े बिल्डरों के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, वसूली का भी दिया आदेश

Bihar News: Bihar News: RERA बिहार द्वारा तीन बिल्डरों - घर लक्ष्मी बिल्डकॉन, आदित्य यूनिक कंस्ट्रक्शन, पाटलिग्राम बिल्डर्स के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. जानिए पूरा मामला क्या है...

By Anand Shekhar | January 29, 2025 5:44 PM
an image

Bihar News: बिहार के रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने तीन बिल्डरों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इसके साथ ही वसूली के आदेश भी दिए गए हैं. यह कार्रवाई घर लक्ष्मी बिल्डकॉन, आदित्य यूनिक कंस्ट्रक्शन और पाटलिग्राम बिल्डर्स के खिलाफ की गई है. प्राधिकरण के चेयरमैन की अदालत ने इन बिल्डरों के खिलाफ दायर मामले की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया. बिल्डरों से करीब 21 लाख रुपये की राशि वसूलने के लिए यह आदेश पारित किया गया है, जिसे तीन पीड़ित घर खरीदारों को दिया जाना है.

इन बिल्डरों के खिलाफ मामले

  • घर लक्ष्मी बिल्डकॉन: गोपाल स्वरूप रवि ने घर लक्ष्मी बिल्डकॉन के खिलाफ 3.5 लाख रुपए की वापसी के लिए मामला दर्ज कराया था. शिकायतकर्ता ने पहले प्राधिकरण में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसका निपटारा मार्च 2023 में हुआ और राशि की वापसी का आदेश दिया गया था. जब बिल्डर ने प्राधिकरण के आदेश का सम्मान नहीं किया, तो शिकायतकर्ता ने जनवरी 2024 में रिट याचिका (RERA/EXE/184/2024) दायर की.
  • आदित्य यूनिक कंस्ट्रक्शन: आदित्य यूनिक कंस्ट्रक्शन के मामले में सुरेश नारायण सिंह नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी. प्राधिकरण ने जनवरी 2024 में शिकायत पर 10 लाख रुपए की वापसी का आदेश देकर मामले का निपटारा कर दिया और जब बिल्डर ने आदेश का पालन नहीं किया तो जून 2024 में इजराय मुकदमा (RERA/EXE/231/2024) दायर किया गया.
  • पाटलीग्राम बिल्डर्स: दिनेश कुमार ने पाटलीग्राम बिल्डर्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. प्राधिकरण ने अगस्त 2023 में उनकी शिकायत का निपटारा करते हुए 7.84 लाख रुपये की वापसी का आदेश दिया था. लेकिन जब प्रमोटर आदेश का सम्मान करने में विफल रहा, तो सितंबर 2024 में मुकदमा दायर किया गया (RERA/EXE/318/2024).

Also Read: CM Nitish से पांच गुना ज्यादा अमीर हैं उनके बेटे निशांत, PM मोदी के हैं फैन 

बिल्डरों की लापरवाही पर रेरा सख्त

रेरा ने साफ कर दिया है कि वह घर खरीदारों के हितों की रक्षा के लिए किसी भी बिल्डर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा. गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद उम्मीद है कि बिल्डर जल्द ही भुगतान कर देगा. गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पीड़ित घर खरीदारों को राहत मिलने की उम्मीद है. प्राधिकरण ने अन्य बिल्डरों को भी चेतावनी दी है कि घर खरीदारों के हितों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

Also Read: Bihar News: औरंगाबाद में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, चेक डैम निर्माण में लगी मशीन में लगाई आग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version