दुल्हिनबाजार. गुरुवार की देर शाम पाली-पटना मुख्य सड़क पर रकसिया गांव के पास सड़क हादसे में एक रेस्टोरेंट संचालक की मौत हो गयी. प्रखंड क्षेत्र के रिखी टोला गांव निवासी ब्रिज भूषण यादव का 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार रकसिया गांव के पास पाली-पटना मुख्य सड़क किनारे नाइन-टू-नाइन नामक रेस्टोरेंट चलाता था. प्रतिदिन की तरह वह गुरुवार की देर शाम बाइक से रेस्टोरेंट से घर को लौट रहा था. अभी वह कुछ ही दूर पहुंचा था कि अचानक सामने एक भैंस आ गयी. जिसे बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी. साथ ही विकास भी सड़क पर गिर गया. उसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार स्काॅर्पियो विकास को रौंदते हुए भाग निकला. जिसे देख ग्रामीणों ने घायल विकास को दुल्हिनबाजार पीएचसी लाया. जहां से डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजन उसे पारस अस्पताल ले गये जहां विकास की मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें