पटना. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को कहा है कि राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. यह प्रशासनिक ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. साथ ही ‘सात निश्चय पार्ट-2’ के तहत 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की प्रतिबद्धता और राज्य की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक क्षण है. श्री कुशवाहा ने कहा कि बड़ी संख्या में सिपाहियों की बहाली, नीतीश सरकार की उस प्राथमिकता को दोहराती है, जिसमें हर नागरिक को न्याय, सुरक्षा और भरोसेमंद प्रशासन सुनिश्चित करना सर्वोपरि है. यह निर्णय न केवल कानून के राज को सुदृढ़ करेगा, बल्कि सामाजिक विश्वास और विकास की नींव को भी मजबूत बनायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें