इंटर विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा संपन्न, मई के अंत तक जारी होगा रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा मंगलवार को संपन्न हो गयी.

By ANURAG PRADHAN | May 13, 2025 7:24 PM
an image

संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा मंगलवार को संपन्न हो गयी. यह परीक्षा दो मई से प्रारंभ हुई थी और राज्यभर के 110 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी. प्रथम पाली में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, भोजपुरी, अरबी, फारसी, पाली एवं बंगाली जैसे भाषाई विषयों की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक हुई. वहीं, दूसरी पाली में व्यवसायिक शिक्षा के तहत सिक्योरिटी, ब्यूटीशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम एवं आइटी, आइटीइएस जैसे विभिन्न व्यावसायिक विषयों की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गयी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व व्यवस्थित रूप से संपन्न करायी गयी. समिति ने कहा है कि इंटर व मैट्रिक विशेष परीक्षा का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version