Patna News : दरवाजे पर बैठीं रिटायर्ड नर्स और बेटी को गोलियों से भूना, पति की हालत गंभीर

बाइक सवार बदमाशों ने एनएमसीएच से रिटायर्ड नर्स के घर पर आकर गोलीबारी की, जिसमें नर्स और उनकी बेटी की मौत हो गयी, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गये.

By SANJAY KUMAR SING | June 10, 2025 1:46 AM
an image

संवाददाता, पटना सिटी : बाइक सवार बदमाशों ने एनएमसीएच से रिटायर्ड नर्स महालक्ष्मी देवी के घर पर आकर गोलीबारी की, जिसमें महालक्ष्मी देवी (61वर्ष) और उनकी बेटी सिंधाली (22वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि पति धनंजय महतो (58 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका इलाज एनएमसीएच की इमरजेंसी में चल रहा है. घटना आलमगंज थाने की न्यू अरफाबाद काॅलोनी के नहर रोड स्थित जटाही मंदिर के पास सोमवार की सुबह लगभग सवा नौ बजे हुई. सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी अवकाश कुमार, पूर्वी सिटी एसपी के रामदास, एएसपी अतुलेश झा पहुंचे और छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखे, एक बड़ा चाकू, एक खंती बरामद की है. एफएसएल की टीम ने जांच के लिए नमूने लिये हैं. एसएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. जख्मी के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट होगा. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला गया, जिसमें एक बाइक पर सवार हेलमेट पहने तीन अपराधी दिखे हैं. बाइक की पहचान कर ली गयी है.

हेलमेट लगाये बाइक से पहुंचे थे तीन बदमाश

मां-बेटी को सिर में सटा कर मारी गोली

दंपती ने रचाया था प्रेम विवाह, रहते थे परिवार से अलग

पुराने विवाद को खंगाल रही पुलिस

उजड़ गया परिवार

एनएमसीएच की इमरजेंसी में भर्ती जख्मी पिता धनंजय महतो का कहना है कि बदमाशों ने परिवार को उजाड़ दिया. हो सके, तो पत्नी और बेटी को बचाइए. हर किसी से आरजू-मिन्नत करते हुए वह एक ही रट लगा रहे थे. इस दौरान वह बदहवाश की स्थिति में आ जा रहे थे. इधर अस्पताल से ही रिटायर हुई नर्स महालक्ष्मी देवी और बेटी की हत्या की अस्पताल के कर्मी भी मर्माहत थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version