संवाददाता, पटना सिटी : बाइक सवार बदमाशों ने एनएमसीएच से रिटायर्ड नर्स महालक्ष्मी देवी के घर पर आकर गोलीबारी की, जिसमें महालक्ष्मी देवी (61वर्ष) और उनकी बेटी सिंधाली (22वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि पति धनंजय महतो (58 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका इलाज एनएमसीएच की इमरजेंसी में चल रहा है. घटना आलमगंज थाने की न्यू अरफाबाद काॅलोनी के नहर रोड स्थित जटाही मंदिर के पास सोमवार की सुबह लगभग सवा नौ बजे हुई. सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी अवकाश कुमार, पूर्वी सिटी एसपी के रामदास, एएसपी अतुलेश झा पहुंचे और छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखे, एक बड़ा चाकू, एक खंती बरामद की है. एफएसएल की टीम ने जांच के लिए नमूने लिये हैं. एसएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. जख्मी के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट होगा. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला गया, जिसमें एक बाइक पर सवार हेलमेट पहने तीन अपराधी दिखे हैं. बाइक की पहचान कर ली गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें