डीएम व एसएसपी ने गांधी मैदान में बकरीद की नमाज की तैयारियों का जायजा लिया

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम व एसएसपी अवकाश कुमार ने वरीय पदाधिकारियों के साथ गांधी मैदान में बकरीद के नमाज को लेकर की जा रही व्यवस्था का जायजा लिया

By DURGESH KUMAR | June 6, 2025 12:54 AM
an image

संवाददाता,पटना डीएम डॉ त्यागराजन एसएम व एसएसपी अवकाश कुमार ने वरीय पदाधिकारियों के साथ गांधी मैदान में बकरीद के नमाज को लेकर की जा रही व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने पदाधिकारियों को नमाज-ए-इदैन कमेटी के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर मानकों के अनुसार त्रुटिहीन प्रशासनिक तैयारी करने का निर्देश दिया.गांधी मैदान में भीड़-प्रबंधन,सुरक्षा व्यवस्था, सुचारू ट्रैफिक, पार्किंग की व्यवस्था आदि का बेहतर इंतजाम करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि नमाजियों का आगमन गेट संख्या 5, 6, 7, 8, 9 व 10 से होगा.वाहन के साथ आने वाले नमाजी अपने वाहनों के साथ गेट संख्या 5 व 10 से प्रवेश करेंगे.डीएम ने कहा कि नमाजियों की निगरानी 128 सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी.असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी निगरानी रखने का अधिकारियों को निर्देश दिया. बकरीद को लेकर जिले में 450 मजिस्ट्रेट व 1200 पुलिस पदाधिकारी व जवान संवेदनशील जगहों पर तैनात रहेंगे. गांधी मैदान में सुरक्षा के दृष्टिकोण से अस्थायी थाना भी क्रियाशील रहेगा.बकरीद की नमाज सुबह साढ़े सात बजे अदा होगी.बकरीद के नमाज के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए गांधी मैदान में डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ व आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस तैनात रहेंगे.आवश्यकता पड़ने पर किसी भी प्रकार की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0612-2219810/ 2219234 या डायल-112 पर दी जा सकती है.निरीक्षण के दौरान डीडीसी समीर सौरभ, एडीएम आपदा देवेंद्र प्रताप शाही, एडीएम विधि व्यवस्था राजेश रौशन, पटना सदर एसडीओ गौरव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version