खुसरूपुर . थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर को गुप्त सूचना मिली थी की हैबतपुर स्थित बुल्लू गोप के घर पर अवैध रूप से हथियार उसकी पत्नी रखी है. सूचना पर पुलिस ने रविवार की सुबह हैबतपुर स्थित बुल्लू गोप के घर छापेमारी करने पहुंची. बताया जा रहा है कि पुलिस की आने की भनक बुल्लू गोप की पत्नी को लग चुकी थी और वह घर छोड़ फरार हो गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस को उसके घर से अवैध रूप से रखे एक दो नली रायफल एवं 22 कारतूस को पुलिस ने जब्त की. थानाध्यक्ष ने बताया कि हमें सूचना मिली थी की बुल्लू गोप की पत्नी अवैध रूप से हथियार रखती है और उसे भाड़े पर भी लगाती है. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस अवैध हथियार मामले में और कितने लोग इसमें शामिल है पुलिस छानबीन कर रही है. इस मामले में किसी की अबतक गिरफ्तारी नहीं हुई है. बुल्लू गोप की पत्नी फरार है.
संबंधित खबर
और खबरें