खुसरूपुर . थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर को प्रखंड के हैवतपुर स्थित संजीत कुमार के घर पर अवैध रूप से हथियार होने की सूचना है. सूचना पर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मंगलवार की रात करीब 11 बजे संजीत कुमार के घर छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी के दौरान पुलिस को उसके घर से एक रायफल व 40 कारतूस मिला. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया की छापेमारी के दौरान घर की महिलाओं ने पुलिस को बताया था कि यह रायफल लाइसेंसी है. हालांकि पुलिस ने जब दस्तावेजों का सत्यापन किया तो पाया की रायफल संजीत के ससुर सम्मदपुर मझांली निवासी सुखनंदन प्रसाद के नाम पर पंजीकृत था. जिनकी मृत्यु वर्ष 2015 में हो गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें