पटना. सीतामढ़ी की रीगा चीनी मिल के 2024-2025 से पहले के पेराई सत्रों के 16545 किसानों के बकाया के भुगतान की कवायद शुक्रवार से प्रारंभ होने जा रही है. गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान उनके बकाया भुगतान की प्रक्रिया शुरू करेंगे. किसानों को करीब 51.30 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है. करीब चार साल बाद रीगा चीनी मिल के किसानों को भुगतान मिलने जा रहा है. यह जानकारी संयुक्त ईखायुक्त जय प्रकाश नारायण सिंह ने दी है.
संबंधित खबर
और खबरें