ऋषि कपूर ने उठाया था नीतीश सरकार के फैसले पर सवाल, कहा था- ”मैं नहीं आ रहा बिहार”, …जानें क्या था मामला?
पटना : हिंदी फिल्मी जगत के नायाब सितारे व बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से बिहार के फैन्स भी स्तब्ध और शोक संतप्त हैं. ऋषि कपूर के निधन के बाद बिहार के फैन्स उनसे जुड़ी घटनाओं को भी याद कर रहे हैं. खास तौर पर वह टिप्पणी, जिसमें उन्होंने बिहार सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए बिहार नहीं आने की बात कही थी. उनका बिहार नहीं आने का संकल्प भी निधन के साथ पूरा हो गया. अब वह कभी बिहार नहीं आ पायेंगे.
By Kaushal Kishor | April 30, 2020 12:29 PM
पटना : हिंदी फिल्मी जगत के नायाब सितारे व बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से बिहार के फैन्स भी स्तब्ध और शोक संतप्त हैं. ऋषि कपूर के निधन के बाद बिहार के फैन्स उनसे जुड़ी घटनाओं को भी याद कर रहे हैं. खास तौर पर वह टिप्पणी, जिसमें उन्होंने बिहार सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए बिहार नहीं आने की बात कही थी. उनका बिहार नहीं आने का संकल्प भी निधन के साथ पूरा हो गया. अब वह कभी बिहार नहीं आ पायेंगे.
साल 2016 के अप्रैल की बात है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद पूरे देश में सरकार के फैसले की चर्चा हो रही थी. सामयिक विषयों पर टिप्पणी करते हुए ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए बिहार सरकार के फैसले पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट करते हुए सवाल उठाया था कि ”वाह नीतीश कुमार! शराब के लिए दस साल की सजा और हथियार रखने के लिए मात्र पांच साल? मैं बिहार नहीं आ रहा! 2016 में आप इतने अदूरदर्शी कैसे हो गये?”
ऋषि कपूर यहीं नहीं रुके. आगे उन्होंने राजस्व घाटे का उल्लेख करते हुए कहा था कि शराबंदी की वजह से फायदा से ज्यादा सरकार को नुकसान होगा. उदाहरण देते हुए यह भी कहा है कि अब अवैध शराब का धंधा बढ़ेगा, क्योंकि पूरी दुनिया में शराबबंदी फेल रही है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अभिनेता ने सलाह देते हुए लिखा है कि ”वाह नीतीश कुमार! आपको तीन हजार करोड़ रुपये रेवन्यू का नुकसान होगा.”
Bihar you will encourage bootlegging and illicit liquor.Prohibition has failed worldwide. Wake up!You will also lose ₹3000 Crs revenue loss