बिक्रम खोरैठा से रितेश और गंगाचक तेलपा पैक्स से राकेश बने अध्यक्ष

. बिक्रम नगर पंचायत के दो नवसृजित पैक्सों गंगाचक - तेलपा एवं बिक्रम -खोरैठा पंचायत का चुनाव पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.

By MAHESH KUMAR | July 26, 2025 1:04 AM
feature

बिक्रम . बिक्रम नगर पंचायत के दो नवसृजित पैक्सों गंगाचक – तेलपा एवं बिक्रम -खोरैठा पंचायत का चुनाव पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. बिक्रम – खोरैठा पैक्स में कुल 450 मतों में 380 एवं गंगाचक – तेलपा पैक्स में कुल 596 में 423 मत डाले गए. अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मतों की गिनती प्रखंड कार्यालय में शुरू हुई जिसमें बिक्रम-खोरैठा पैक्स में रितेश कुमार ने पवन कुमार को 8 मतों से हराकर जीत हासिल की है. रितेश कुमार को कुल 185 एवं पवन कुमार को 177 मत हासिल हुई हैं. वहीं गंगाचक तेलपा पैक्स से राकेश कुमार 134 मतों से विजयी हुए हैं. उन्हें कुल 268 एवं प्रतिद्वंद्वी जय शंकर को 134 मत मिले हैं. दोनों निर्वाचित अध्यक्ष कुर्सी बचाने में सफल रहे हैं.

भदौरा पैक्स अध्यक्ष बने लक्ष्मण पांडे मसौढ़ी नगर परिषद के भदौरा पैक्स अध्यक्ष की मतगणना गहमा गहमी के बीच शुक्रवार की देर रात संपन्न हो गई. हांलाकि पैक्स कार्यकारिणी के सदस्यों के मतो की गिनती जारी थी.मतगणना के बाद पैक्स अध्यक्ष के रूप में लक्ष्मण पांडे निर्वाचित घोषित किए गए. मतों की गिनती के बाद उन्होंनेे अपने एकमात्र प्रतिद्वंदी निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद सिंह को 43 मतों से शिकस्त दी.नागेश्वर प्रसाद सिंह को कुल 486 मत मिले जबकि लक्ष्मण पांडे को 529 मत हासिल हुए. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष को प्रमाणपत्र भी दे दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version