Anant Singh & Ritlal Yadav: पटना की बेऊर जेल में रीतलाल यादव और बाहुबली नेता अनंत सिंह एक ही वार्ड में रह रहे थे. दोनों सुबह-शाम साथ समय बिताते थे और बातचीत करते थे. दोनों विधायक रहे हैं, इसलिए जेल मैनुअल के अनुसार इन्हें एक ही वार्ड में रखा गया था. हालांकि अब दोनों को अलग कर दिया गया है. अनंत सिंह बेऊर जेल में ही हैं, लेकिन रीतलाल यादव को भागलपुर की सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.
रीतलाल यादव ने 17 अप्रैल को बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद उन्हें बेऊर जेल भेजा गया था. जेल में पहले से ही उनके कई साथी बंद हैं, जिससे वह लगातार संपर्क में बने हुए थे. पटना पुलिस को यह आशंका हो गई कि रीतलाल जेल के अंदर से किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम न दें.
जिला प्रशासन ने जेल विभाग को भेजी रिपोर्ट
इस आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक रिपोर्ट तैयार कर जेल विभाग को भेजी. रिपोर्ट में सुझाव दिया गया कि विधायक को भागलपुर जेल में शिफ्ट किया जाए ताकि उनके संपर्क पूरी तरह टूट जाएं. विभाग ने इसे स्वीकार करते हुए आदेश जारी कर दिया. जेल प्रशासन ने इसे प्रशासनिक कारण बताया है.
अब जेल से आपराधिक घटना को अंजाम देना होगा मुश्किल
भागलपुर जेल की दूरी पटना से करीब 247 किलोमीटर है. इस दूरी के कारण रीतलाल यादव अपने लोगों से नियमित रूप से नहीं मिल पाएंगे और जेल के अंदर भी उनके कोई करीबी नहीं होंगे. इस तरह जेल से किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देना मुश्किल होगा. अनंत सिंह को भी पहले बाढ़ के घर से AK-47 मिलने के मामले में भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया था. अब वही स्थिति रीतलाल यादव के साथ दोहराई गई है.
बिल्डर से रंगदारी मांगने के आरोप में रीतलाल भेजे गए जेल
बता दें कि रीतलाल के खिलाफ बिल्डर कुमार गौरव से रंगदारी मांगने के मामले में खगौल थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने 11 अप्रैल को रीतलाल के 11 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें 10.5 लाख नकद, 77 लाख के ब्लैंक चेक, 4 पेन ड्राइव और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए.
अनंत सिंह 24 जनवरी से हैं जेल में बंद
वहीं, अनंत सिंह मोकामा शूटआउट केस में 24 जनवरी से बेऊर जेल में बंद हैं. वह अपनी चचेरी पोती की शादी में शामिल होने 17 घंटे के लिए पेरोल पर बाहर आए थे. 22 जनवरी को अनंत सिंह नौरंगा गांव पहुंचे थे, जहां गैंगस्टर सोनू-मोनू और उनके समर्थकों के बीच फायरिंग हुई. 100 राउंड फायरिंग की बात सामने आई, और 53 सेकेंड के वीडियो में 20 राउंड फायरिंग की आवाजें दर्ज हुईं.
इसके बाद अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ. 24 जनवरी को गैंगस्टर सोनू और अनंत सिंह के समर्थक रौशन की गिरफ्तारी के बाद, पूर्व विधायक ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया और उन्हें बेऊर जेल भेजा गया.
Also Read: बिहार में टोल प्लाजा पर कटा 80 करोड़ का चालान, वाहन चालकों की ये गलतियां पड़ रहीं भारी
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान