बेऊर जेल में अनंत सिंह के साथ थे रीतलाल! आपराधिक नेटवर्क तोड़ने को भेजा गया भागलपुर जेल, प्रशासन ने दी थी ये रिपोर्ट

Anant Singh & Ritlal Yadav: पटना की बेऊर जेल में बंद दो कुख्यात बाहुबली नेताओं रीतलाल यादव और अनंत सिंह को लेकर हाल ही में बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया गया है. एक ही वार्ड में रह रहे इन नेताओं को अब अलग कर दिया गया है. रीतलाल यादव को जेल के अंदर से आपराधिक गतिविधियों की आशंका के चलते भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि अनंत सिंह फिलहाल बेऊर जेल में ही बंद हैं.

By Abhinandan Pandey | May 2, 2025 8:02 AM
an image

Anant Singh & Ritlal Yadav: पटना की बेऊर जेल में रीतलाल यादव और बाहुबली नेता अनंत सिंह एक ही वार्ड में रह रहे थे. दोनों सुबह-शाम साथ समय बिताते थे और बातचीत करते थे. दोनों विधायक रहे हैं, इसलिए जेल मैनुअल के अनुसार इन्हें एक ही वार्ड में रखा गया था. हालांकि अब दोनों को अलग कर दिया गया है. अनंत सिंह बेऊर जेल में ही हैं, लेकिन रीतलाल यादव को भागलपुर की सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.

रीतलाल यादव ने 17 अप्रैल को बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद उन्हें बेऊर जेल भेजा गया था. जेल में पहले से ही उनके कई साथी बंद हैं, जिससे वह लगातार संपर्क में बने हुए थे. पटना पुलिस को यह आशंका हो गई कि रीतलाल जेल के अंदर से किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम न दें.

जिला प्रशासन ने जेल विभाग को भेजी रिपोर्ट

इस आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक रिपोर्ट तैयार कर जेल विभाग को भेजी. रिपोर्ट में सुझाव दिया गया कि विधायक को भागलपुर जेल में शिफ्ट किया जाए ताकि उनके संपर्क पूरी तरह टूट जाएं. विभाग ने इसे स्वीकार करते हुए आदेश जारी कर दिया. जेल प्रशासन ने इसे प्रशासनिक कारण बताया है.

अब जेल से आपराधिक घटना को अंजाम देना होगा मुश्किल

भागलपुर जेल की दूरी पटना से करीब 247 किलोमीटर है. इस दूरी के कारण रीतलाल यादव अपने लोगों से नियमित रूप से नहीं मिल पाएंगे और जेल के अंदर भी उनके कोई करीबी नहीं होंगे. इस तरह जेल से किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देना मुश्किल होगा. अनंत सिंह को भी पहले बाढ़ के घर से AK-47 मिलने के मामले में भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया था. अब वही स्थिति रीतलाल यादव के साथ दोहराई गई है.

बिल्डर से रंगदारी मांगने के आरोप में रीतलाल भेजे गए जेल

बता दें कि रीतलाल के खिलाफ बिल्डर कुमार गौरव से रंगदारी मांगने के मामले में खगौल थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने 11 अप्रैल को रीतलाल के 11 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें 10.5 लाख नकद, 77 लाख के ब्लैंक चेक, 4 पेन ड्राइव और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए.

अनंत सिंह 24 जनवरी से हैं जेल में बंद

वहीं, अनंत सिंह मोकामा शूटआउट केस में 24 जनवरी से बेऊर जेल में बंद हैं. वह अपनी चचेरी पोती की शादी में शामिल होने 17 घंटे के लिए पेरोल पर बाहर आए थे. 22 जनवरी को अनंत सिंह नौरंगा गांव पहुंचे थे, जहां गैंगस्टर सोनू-मोनू और उनके समर्थकों के बीच फायरिंग हुई. 100 राउंड फायरिंग की बात सामने आई, और 53 सेकेंड के वीडियो में 20 राउंड फायरिंग की आवाजें दर्ज हुईं.

इसके बाद अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ. 24 जनवरी को गैंगस्टर सोनू और अनंत सिंह के समर्थक रौशन की गिरफ्तारी के बाद, पूर्व विधायक ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया और उन्हें बेऊर जेल भेजा गया.

Also Read: बिहार में टोल प्लाजा पर कटा 80 करोड़ का चालान, वाहन चालकों की ये गलतियां पड़ रहीं भारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version