RJD ने क्या पोस्ट किया ?
राजद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि संविधान को नहीं मानने वाले RSS-BJP समर्थक दो कौड़ी के कुछ टुच्चे लफ़ंगे अज्ञानी एवं अन्यायी चरित्र के धूर्त लोग कथा बकना, मंत्र बाचना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते है जो जन्म के आधार पर खुद को श्रेष्ठ समझते है. जो दूसरे इंसान से अधिक पवित्र अपने मूत्र को समझते है.
सभी समाज मिलकर सामाजिक बहिष्कार करें: RJD
पोस्ट में आगे लिखा कि ऐसे भीखमंगों को यह नहीं मालूम कि जिस दिन मेहनतकश बहुजन तुम्हें धर्म के नाम पर दान-दक्षिणा देना बंद कर देंगे, तुम भूखे मर जाओगे क्योंकि श्रम तुमसे होता नहीं है. ऐसे लोगों का सभी समाज मिलकर सामाजिक बहिष्कार करें.
Also read: झोपड़ी से हेलीकॉप्टर तक पहुंची लोजपा, वोट शेयर भी घटता बढ़ता रहा
सड़क से सोशल मीडिया तक बढ़ा सियासी पारा
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. ऐसे में जनता दाल यूनाइटेड (JDU), भारतीय जनता पार्टी (BJP), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) समेत तमाम राजनीतिक पार्टियां वोटरों को रिझाने के अथक प्रयास में जुटी हुई हैं. सियासी गर्मी सड़क से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी दिखनी शुरू हो गई है.