बिहार विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन हंगामा और नारेबाजी, काले कपड़ों में पहुंचे माले विधायक
Bihar Vidhan Sabha News: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हुआ तो विपक्ष ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दल माले के विधायक काले कपड़े में विधानसभा आए.
By ThakurShaktilochan Sandilya | July 21, 2025 3:57 PM
बिहार विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है. 25 जुलाई तक यह सत्र चलेगा. बिहार विधानसभा चुनाव इसी साल होना है. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में यह आखिरी सत्र है. सोमवार को विपक्ष ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की. कई मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को घेरा. विधानमंडल के अंदर और बाहर नारेबाजी की गयी. AIMIM के विधायक वेल में भी आकर नारेबाजी करते दिखे.
काले कपड़े में पहुंचे माले विधायक
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा लेने माले के विधायक काले कपड़े में पहुंचे. वामदल के विधायक विधानसभा परिसर में पोस्टर-बैनर लेकर आए. मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का मुद्दा लेकर वामदलों के विधायकों ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए. इसे अघोषित आपातकाल बताया. राजद विधायकों ने भी इसे मुद्दा बनाया और विरोध में पोस्टर वगैरह दिखाया. विधानसभा के गेट पर राजद-कांग्रेस व वामदलों के विधायकों ने प्रदर्शन किया.
सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक भी विरोध में उतरे. सदन के अंदर भी विधायकों ने प्रदेश में क्राइम कंट्रोल समेत कई मुद्दों को उठाते हुए सरकार को घेरा. वहीं स्पीकर नंदकिशोर यादव ने विरोधी दल के विधायकों से शांत रहने की अपील की.
सदन के अंदर और बाहर नारेबाजी
स्पीकर नंदकिशोर यादव ने अपना संबोधन शुरू किया तो विपक्षी दलों के विधायकों की ओर से नारेबाजी नहीं रूकी. हो-हंगामे के बीच ही विधानसभा अध्यक्ष ने अपना संबोधन जारी रखा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.