Congress अध्यक्ष क्यों आये बिहार RJD नेता ने बता दिया, बोले- हमारी रणनिति का हिस्सा

Bihar Elelctions 2025: बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है. इसके मद्देनजर पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं का दौरा लगातार जारी है. रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बिहार के बक्सर में रैली को संबोधित किया.

By Paritosh Shahi | April 20, 2025 2:24 PM
an image

Bihar Elelctions 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी महागठबंधन के भीतर राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं. महागठबंधन की दूसरी अहम बैठक 24 अप्रैल को पटना में आयोजित होने वाली है, जिसमें सभी प्रमुख घटक दलों के नेताओं के शामिल होने की संभावना है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार को बिहार दौरे पर हैं. आरजेडी प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी ने इसे आगामी चुनाव के मद्देनजर रणनीति का हिस्सा करार दिया.

राजद नेता बोले- यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया

मृत्यंजय तिवारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, “कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने पार्टी के कार्यक्रमों के तहत बिहार में होंगे और इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. जब महागठबंधन या इंडिया गठबंधन की कोई साझा बैठक या कार्यक्रम होता है, तो सभी पार्टियां एक साथ मौजूद रहती हैं. लेकिन हर पार्टी के अपने स्वतंत्र कार्यक्रम भी होते हैं और ये स्वाभाविक राजनीतिक प्रक्रिया का हिस्सा है.”

राजद प्रवक्ता तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी दल अपने-अपने स्तर पर मजबूती से काम कर रहे हैं ताकि सीट बंटवारे के बाद एक-दूसरे की मदद की जा सके.

इसे भी पढ़ें: बिहार की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन इस रूट पर दौड़ेगी, 24 अप्रैल को पीएम मोदी दिखायेंगे हरी झंडी

बिहार कांग्रेस चीफ बोले- जनता बदलाव चाहती है

कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि इस समय बिहार की जनता बदलाव के मूड में है. अब जनता अगर बदलाव के मूड में है तो वह विकल्प भी ढूंढ रही है. जनता के सामने विकल्प के रूप में इंडी गठबंधन दिख रहा है. इस समय कौन क्या बोल रहा है, यह महत्वपूर्ण नहीं है. यह तय है कि इंडी गठबंधन बिहार में मजबूती से आगामी विधानसभा चुनाव में जाएगा और हमलोग शत-प्रतिशत परिणाम देंगे.

इंडी गठबंधन की प्रस्तावित 24 अप्रैल को होने वाली बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि अभी बहुत कुछ तय नहीं है. यह कोई एक व्यक्ति या एक पार्टी की बात नहीं है. अभी तिथि भी पूरी तरह तय नहीं है. उसके पहले विवेचना होगी और जब बैठक तय हो जाएगी, तो बता दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: ‘तेजस्वी के डिप्टी CM रहते पथ निर्माण में हुआ था 26 करोड़ का फर्जीवाड़ा’, विजय सिन्हा ने नेता विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version