चक्का जाम में राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिखाया दम

बुधवार को महागठबंधन के चक्का जाम आंदोलन में सबसे पहले राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल आयकर गोलंबर पहुंचे.

By RAKESH RANJAN | July 10, 2025 1:52 AM
an image

पटना . बुधवार को महागठबंधन के चक्का जाम आंदोलन में सबसे पहले राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल आयकर गोलंबर पहुंचे. इसके बाद और भी कई नामी- गिरामी नेता पहुंचे. इनमें पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता,रणविजय साहू, भाई बीरेंद्र , राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पूर्व डीजी अशोक कुमार गुप्ता, प्रधान महासचिव संजय कुमार वर्मा , एजाज अहमद,मृतयुंजय तिवारी, प्रेम गुप्ता, भाई अरुण कुमार उपेन्द्र चंद्रवंशी भी शामिल रहे. राजद की जानकारी के मुताबिक चूंकि राजद ने सभी विधायकों और एमएलसी को अपने-अपने क्षेत्र विशेष में मतदाता पुनरीक्षण के के मसले पर चक्का जाम के लिए कहा था. इसलिए राजद के कई बड़े नेता अपने क्षेत्रों में ही सक्रिय रहे. राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के नेतृत्व में किये गये प्रतिरोध मार्च में राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं के लिए पीने के लिए पानी आदि का प्रबंध किया गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version