पटना . बुधवार को महागठबंधन के चक्का जाम आंदोलन में सबसे पहले राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल आयकर गोलंबर पहुंचे. इसके बाद और भी कई नामी- गिरामी नेता पहुंचे. इनमें पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता,रणविजय साहू, भाई बीरेंद्र , राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पूर्व डीजी अशोक कुमार गुप्ता, प्रधान महासचिव संजय कुमार वर्मा , एजाज अहमद,मृतयुंजय तिवारी, प्रेम गुप्ता, भाई अरुण कुमार उपेन्द्र चंद्रवंशी भी शामिल रहे. राजद की जानकारी के मुताबिक चूंकि राजद ने सभी विधायकों और एमएलसी को अपने-अपने क्षेत्र विशेष में मतदाता पुनरीक्षण के के मसले पर चक्का जाम के लिए कहा था. इसलिए राजद के कई बड़े नेता अपने क्षेत्रों में ही सक्रिय रहे. राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के नेतृत्व में किये गये प्रतिरोध मार्च में राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं के लिए पीने के लिए पानी आदि का प्रबंध किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें