बिहार दौरे से पहले लालू यादव के सांसद से मिले अमित शाह, बंद कमरे में किस मुद्दे पर हुई बात

Amit Shah meets Sudhakar Singh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 मार्च को बिहार आने वाले हैं. चुनावी साल में उनके इस दौरे को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं.

By Paritosh Shahi | March 26, 2025 7:19 PM
an image

Amit Shah meets Sudhakar Singh: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. एनडीए के घटक दल के नेता हर दिन अपनी कमियों को दुरुस्त करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. वहीं, महागठबंधन के दोनों प्रमुख दलों में समन्वय की कमी साफ दिखाई दे रही है. चुनावी तैयारियों का जायजा लेने बीजेपी के शीर्ष नेताओं में से एक अमित शाह 29 मार्च को बिहार आ रहे हैं. बिहार आने से ठीक पहले उनसे लालू यादव की पार्टी राजद के सांसद सुधाकर सिंह ने उनसे दिल्ली में मुलाकात की है.

सुधाकर सिंह ने दी मुलाकात की जानकारी

सुधाकर सिंह ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा कि नई दिल्ली स्थित संसद भवन में माननीय केंद्रीय गृह मंत्री से मिलकर बिहार की कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार के विषय पर विस्तृत चर्चा किया.

इसे भी पढ़ें:31 मार्च तक जमा कर लें यह फॉर्म, नहीं तो चली जाएगी जमीन! जानें क्या है पूरा माजरा

राजद उठा रही सवाल

बिहार में हाल में हुई आपराधिक घटनाओं और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर राजद लगातार एनडीए सरकार पर निशाना साध रही है. लालू यादव, तेजस्वी यादव से लेकर बिहार कांग्रेस के नेता बिहार सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. तेजस्वी यादव हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर बिहार में हो रही घटनाओं की सूची सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अमित शाह से क्या बोले सिंह

सुधाकर सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह को बताया कि बिहार में कानून व्यवस्था खराब हो रही है, अपराध बढ़ रहे हैं, और सामाजिक अशांति फैल रही है. उन्होंने भ्रष्टाचार के बारे में भी जानकारी दी और प्रशासनिक तंत्र में पारदर्शिता लाने की जरूरत बताई. बिहार विधानसभा चुनाव में 6 से 7 महीने का वक्त बचा है. ऐसे में प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद कानून व्यवस्था के मुद्दे पर एनडीए सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.

इसे भी पढ़ें: पटना से राजगीर की घट जाएगी दूरी, जल्द शुरू होगा राजगीर-करौटा टूरिस्ट वे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version