RJD के बनने वाले नए प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल कौन हैं? तेजस्वी को सीएम बनाने की मिलेगी जिम्मेवारी!
Rjd News: राजद की कमान बिहार में अब जगदानंद सिंह की जगह मंगनी लाल मंडल संभालेंगे. राजद प्रदेश अध्यक्ष के लिए उनका चयन होने वाला है. अपना नामांकन वो आज दाखिल कर सकते हैं. जानिए कौन हैं मंगनी लाल मंडल
By ThakurShaktilochan Sandilya | June 14, 2025 7:47 AM
Rjd News: बिहार विधानसभा चुनाव इसबार राजद अपने नये प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में लड़ेगा. जगदानंद सिंह की जगह मंगली लाल मंडल बिहार में आरजेडी की कमान थामेंगे. पार्टी ने तय कर लिया है कि मंगली लाल मंडल को ही प्रदेश अध्यक्ष बनाना है. इसलिए उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. मंगली लाल मंडल हाल में ही राजद में शामिल हुए हैं. 14 जून यानी शनिवार को ही वो अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
लालू यादव ने दी सहमति, निर्विरोध चुने जा सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष
मंगनी लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के फैसले पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव की भी सहमति मिल चुकी है. जिसके बाद यह तय माना जा रहा है कि मंगनीलाल मंडल निर्विरोध ही प्रदेश अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे. राजद प्रदेश अध्यक्ष के लिए शनिवार को आरजेडी कार्यालय में उनका नामांकन दाखिला होना है. सूत्र बताते हैं कि इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव समेत पार्टी के सभी वरिष्ट नेता मौजूद रहेंगे.
मंगली लाल मंडल वरिष्ट नेता हैं. लोकसभा-राज्यभा और बिहार में विधान परिषद तक के वो सदस्य रह चुके हैं. मंगली लाल हाल में ही राजद में शामिल हुए हैं. वे झंझारपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. इससे पहले वे 1986 से लेकर 2004 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे हैं. इस दौरान राज्य में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी उनकी भूमिका रही. 2004 से 2009 तक वे राज्यसभा के भी सदस्य रहे.
मंगनी लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के मायने
मंगनी लाल मंडल राजद का साथ छोड़कर वापस फिर से पार्टी में लौटे हैं. 2019 में राजद को छोड़ वो जदयू में गए थे. वापस इस साल आरजेडी में आए. पूर्व मंत्री व सांसद रहे मंगनी लाल मंडल जदयू में भी शीर्ष पद पर रहे. राजद में लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने उन्हें सदस्यता दिलायी थी. वो अतिपिछड़ा वर्ग के धानुक जाति से ताल्लुक रखते हैं. बिहार चुनाव से पहले मंगनी लाल मंडल को पार्टी की कमान बिहार में थमाकर आरजेडी अतिपिछड़ा वोट बैंक पर भी निशाना साधेगी.
जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदेश के वरीय समाजवादी नेता आदरणीय श्री मंगनी लाल मंडल जी की पुन: घर वापसी पर आज राजद की सदस्यता दिलाई। उनका तहेदिल से राजद परिवार में स्वागत करते है। #TejashwiYadav#Madhubanipic.twitter.com/G1fYzVRXVV
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.