‘..वो आज एक्सपोज हुए…’ प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी से राजद गदगद, पुलिस के रवैये पर भी खड़े किए सवाल
प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी से राजद गदगद है. आरजेडी के प्रवक्ता ने कहा कि वो आज एक्सपोज हो गए हैं. जानिए पुलिस प्रशासन के रवैये से क्यों नाराज हैं.
By ThakurShaktilochan Sandilya | January 6, 2025 2:55 PM
पटना में BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया तो राजद भी इससे गदगद दिख रहा है. लेकिन आरजेडी ने पुलिस प्रशासन के रवैये पर भी सवाल खड़े किए हैं. प्रशांत किशोर समेत उनके कई समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने प्रशांत किशोर के अनशन को राजनीति चमकाने वाला धरना करार दिया.
‘ये VIP अनशन है. खा-पीकर किया गया अनशन है’- बोले राजद प्रवक्ता
जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी हुई तो आरजेडी के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी. राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा- ‘ये VIP अनशन है. खा-पीकर किया गया अनशन है. ये छात्रों के आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे थे.’इतना ही नहीं, राजद नेता ने यह भी आरोप जड़ दिया कि सरकार से प्रशांत किशोर की मिलीभगत थी.
#WATCH पटना (बिहार): जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "ये VIP अनशन, खा पीकर किया गया अनशन ये छात्रों के आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे थे। सरकार से मिलिभगत थी। पुलिस प्रशासन पर गंभीर… pic.twitter.com/mPyURKHfjH
राजद नेता ने पुलिस प्रशासन के रवैये पर प्रश्न-चिन्ह खड़े करते हुए कहा कि- ‘जब गांधी मैदान प्रतिबंधित स्थान था तब वहां बैठने की इजाज़त क्यों दी? पहले ही दिन क्यों नहीं हटाया?’ मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि-‘सरकार द्वारा प्रायोजित आंदोलन छात्र और नौजवान भी समझ रहे हैं. तेजस्वी यादव नौजवानों और छात्रों के भविष्य को बचाने के लिए सदन से सड़क तक लड़ेंगे. जो लोग छात्रों के आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीति चमका रहे थे वो आज एक्सपोज़ हो गए.’
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.