RJD Poster: एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो पाकी… तेजस्वी की पार्टी ने लगाया दमदार पोस्टर
RJD Poster: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने के बाद भारतीय सेना की जमकर तारीफ हो रही है. पक्ष हो या विपक्ष तमाम राजनीतिक नेताओं की ओर से भारतीय सेना को सलाम किया जा रहा. ऐसे में आरजेडी की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें भारतीय सेना को बधाइयां दी गई.
By Preeti Dayal | May 8, 2025 2:30 PM
RJD Poster: भारतीय सेना की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया गया. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष तमाम राजनीतिक नेताओं की ओर से जमकर बधाइयां भारतीय सेना को दी जा रही है. ऐसे में बात करें बिहार की तो, आरजेडी की ओर से जमकर तारीफ की जा रही है. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से एक पोस्टर शेयर किया गया है, जिसके जरिये भारतीय सेना को बधाई दी जा रही है.
9 आतंकी अड्डों को उड़ा सकती है एक चुटकी सिंदूर…
आरजेडी के द्वारा जारी किए गए पोस्टर पर नजर डालें तो, उस पर लिखा गया है कि, ‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो पाकी… 9 आतंकी अड्डों को उड़ा सकती है एक चुटकी सिंदूर… तुम्हारे घर में घुसकर तुम्हें तबाह कर सकती है एक चुटकी सिंदूर… POK छीन सकती है एक चुटकी सिंदूर…’ इसके साथ ही आगे तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘हिंद सेना जिंदाबाद…जिंदाबाद… जय हिन्द…जय सेना…’
भारतीय सेना को लख-लख बधाइयां…
बता दें कि, इस पोस्टर के अलावा एक और पोस्टर शेयर किया गया. जिसमें लिखा गया कि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना को लख-लख बधाइयां.’ आगे तेजस्वी यादव की फोटो के बगल में यह भी लिखा कि, ‘भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई और उनके सिंदूर की रक्षा की है. हमें भारतीय सेना पर गर्व है.’ इस तरह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से भारतीय सेना की जमकर तारीफ के साथ खूब बधाइयां दी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.