Home Badi Khabar Bihar News: मछली-भात खाकर राजद को मजबूत करने में जुटे लालू यादव, सदस्यता अभियान की करायी शुरुआत

Bihar News: मछली-भात खाकर राजद को मजबूत करने में जुटे लालू यादव, सदस्यता अभियान की करायी शुरुआत

0
Bihar News: मछली-भात खाकर राजद को मजबूत करने में जुटे लालू यादव, सदस्यता अभियान की करायी शुरुआत

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों पटना में हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद अब राजद ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. आरजेडी सुप्रीमो ने इसकी शुरुआत कराई है. लालू यादव अपने हर आयोजन को कुछ अलग अंदाज में शुरू कराते हैं और सदस्यता अभियान शुरू करने से पहले भी राबड़ी आवास में मछली लाया गया. कहा जा रहा है कि मछली -भात खाकर लालू यादव ने इस अभियान को शुरू किया.

आरजेडी अब पार्टी को मजबूत करने की कवायद में जुट गयी है. राजद को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को जोड़ा जा रहा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को पार्टी के कुछ पदाधिकारियों को सदस्यता दिलाकर इसकी शुरुआत की. वहीं इसकी शुरुआत से पहले राबड़ी आवास में मछली मंगाया गया. मछली-भात खाने के बाद इसे शुरू किया गया.

राजद ने इस बार सदस्यता शुल्क 10 रुपये रखा है. इस अभियान के लिए यह एक शर्त रखी गयी है कि जो व्यक्ति शराब का सेवन नहीं करता हो, वहीं आरजेडी का सदस्य बन सकता है. सदस्यता अभियान को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी को मजबूती देने के लिए लगना होगा. उन्होंने सदस्यता दिलाने के लिए लालू प्रसाद यादव का धन्यवाद किया.

Also Read: Bihar News: बिहार के कई जिलों में नक्सलियों पर एकसाथ प्रहार, NIA ने अलग-अलग ठिकानों पर की छापेमारी

गौरतलब है कि बिहार में 24 सीटों के लिए विधान परिषद का चुनाव होना है. बताया जाता है कि इसबार पंचायत चुनाव में राजद के समर्थन वाले उम्मीदवार अधिक संख्या में जीते हैं. राजद ने अब आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने माइक्रो मैनेजमेंट पर अधिक जोर दिया है. पंचायतों में भी अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए राजद जुट गयी है.

इस अभियान को लेकर तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राजद सदस्यता अभियान की शुरुआत आज से की है और राजद ने एक करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.

Published By: Thakur Shaktilochan

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version