RJD राज्य परिषद की बैठक: डॉक्यूमेंट्री Video में तेजप्रताप भी दिखे, तेजस्वी को बताया शेर

राजद की राज्य परिषद की बैठक में डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गयी. जिसमें तेजस्वी यादव को शेर बताया गया जबकि तेजप्रताप यादव भी इस वीडियो में दिखे. तेजस्वी यादव को जातिगत जनगणना का क्रेडिट राजद ने दिया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 19, 2025 2:20 PM
an image

बिहार प्रदेश राजद की नवगठित राज्य परिषद की बैठक गुरुवार को पटना के ज्ञान भवन में हुई. इस बैठक में डॉक्यूमेंट्री वीडियो के जरिए तेजस्वी यादव को शेर और स्पाइडरमैन के रूप में दिखाया गया. राज्य परिषद की बैठक में जो डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गयी उसमें तेजप्रताप यादव भी दिखे.

राज्य परिषद की बैठक

राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. तनवीर हसन की अध्यक्षता में राज्य परिषद की नयी टीम बनी है. जिसकी बैठक में राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक समेत राज्य परिषद के सदस्य और तमाम कद्दावर नेता शामिल हुए. राजद सुप्रीमो लालू यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

ALSO READ: बिहार चुनाव: कांग्रेस टिकट दावेदारों की खोज में जुटी, इन दो शर्तों को पूरा करना होगा जरूरी…

डॉक्यूमेंट्री फिल्म में तेजस्वी का गुनगान

राज्य परिषद की बैठक में जो डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गयी उसमें तेजस्वी यादव को शेर के रूप में दिखाया गया. जातिगत जनगणना का क्रेडिट राजद ने तेजस्वी को दिया और लिखा- ‘ शेर जो कहता है वो वचन होता है…’

डॉक्यूमेंट्री फिल्म में तेजप्रताप भी दिखे

राजद ने बैठक में जो डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई, उसमें तेजप्रताप यादव को भी दिखाया गया. दरअसल, तेजप्रताप यादव पार्टी से बाहर किए गए हैं. उनके ऊपर लिए गए एक्शन पर हाल में सियासी तापमान भी चढ़ा रहा. अब राजद की बैठक में तेजस्वी के साथ-साथ तेजप्रताप को भी वीडियो में जब शामिल किया गया तो इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा है. इसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version