पटना. राजद की निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चार जुलाई को पटना के होटल मौर्या में अपराह्न दो बजे से होगी. बैठक का उद्घाटन और अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे. बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अलावा सभी प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष शामिल होंगे. जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पांच जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुला अधिवेशन की कार्यसूची एवं पेश होने वाले विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा होगी.
संबंधित खबर
और खबरें