बिहार में भीषण सड़क हादसा में 7 लोगों की मौत, मरने वालों में एक ही परिवार के दो सदस्य शामिल

ROAD ACCIDENT नालंदा में हुई इस घटना की सूचना मिलने के बाद सांसद कौशलेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि एक ही दिन 7 लोगों की मौतों से हड़कंप मच गया है.

By RajeshKumar Ojha | March 11, 2025 6:21 PM
an image

ROAD ACCIDENT बिहार के नालंदा में हुए तीन अलग अलग सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. ये तीनों घटनाएं एकंगरसराय, हिलसा और हरनौत थाना क्षेत्र की है. सभी मृतक शादी समारोह से जुड़े हैं. कोई शादी में शामिल होने जा रहे थे तो कोई वहां से लौट रहा थे.

तीन सड़क हादसे में सात लोगों की मौत

पहली घटना बिहार के नालंदा जिला के एकंगरसराय थाना क्षेत्र की है. जहां तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक वृद्ध को कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान एकंगरसराय निवासी स्व. गनौरी राम के 75 वर्षीय पुत्र विनोद राम के रूप में हुई है. दूसरी घटना हिलसा थाना क्षेत्र के पश्चिमी बाईपास की है. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक में हुई टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई है.

टक्कर में मोटरसाइकिल कई मीटर तक घसीटते चली गई. जिससे इस हादसे में तीन युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.तीसरी घटना हरनौत थाना क्षेत्र के गोनावां पुल के पास हुई. सीएनजी ऑटो और कार की टक्कर के बाद दोनों वाहन करीब 25 फीट गहरी खाई गिर पड़े. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

मरने वालों में दो एक ही परिवार के सदस्य

मृतकों की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के रामप्रवेश पासवान (58) और पटना जिले के सकसोहरा थाना क्षेत्र के विवेक कुमार (50) के रूप में हुई है. मृतक दोनों रिश्ते में साढ़ू लगते हैं और हरनौत के बलवापर गांव में अपनी मौसेरी साली की शादी में शामिल होकर ऑटो से लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: पटना की सड़कों पर कन्हैया कुमार के लगे पोस्टर, कांग्रेस में बढ़ी हलचल

ये भी पढ़ें.. जेपी गंगा पथ पर दीघा से दीदारगंज तक इस माह से दौड़ेगी गाड़ियां, अप्रैल में पूरे होंगे ये दस प्रोजेक्ट

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

ये भी पढ़ें.. पटना में इस कागजात के बिना नहीं होगा संपत्तियों की खरीद-बिक्री, नहीं कराया है तो करा लें फटाफट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version