Road Accident राजधानी पटना में पुलिस की दो जिप्सी में आमने सामने से टक्कर हो गई है. अभी तक किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. यह घटना पटना के पुनाइचाक स्थित अटल पथ की है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.
अररिया में जिप्सी पलटने से दारोगा समेत पांच लोग जख्मी
इधर, बिहार के अररिया से एक बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के अनुासर रविवार की रात में गश्ती पर निकली पुलिस की गाड़ी पलट गई थी. इसमें दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात्रि गश्ती पर निकली सिमराहा थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ. दरअसल, एक कार ने पीछे से पुलिस की जीप को ठोकर मार दिया. जिससे गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से दारोगा सहित पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. कई की स्थिति गंभीर होने की बात कही जा रही है. ठोकर मारने के आरोपी कार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक यह घटना सिमराहा फोरलेन स्थित टावर चौक की है.स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि गाड़ी को दुर्घटना स्थल पर छोड़ दिया गया है.
नशे में धुत्त थे कार चालक
पुलिस के अनुसार कार चला रहा युवक और उसके साथ बैठा युवक नशे में धुत्त था. वे लोग नशे धुत्त होकर स्विफ्ट चला रहे थे. इसी क्रम में यह हादसा हुआ. पीछे से गश्ती वाहन को टक्कर लगने से पुलिस की गाड़ी पहले पेड़ से टकराई और फिर रोड से पलट गई. स्विफ्ट पर सवार पांच में से तीन युवक फरार हो गये, जबकि तीन को स्थानीय लोगों की मदद से दबोचा लिया गया है. कहा जा रहा है कि स्विफ्ट पर सवार सभी युवक बाराती जा रहे थे. इधर हादसे में घायल सभी पुलिसकर्मिों को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसडीपीओ खुशरू सिराज ने बताया कि हादसे में एक दारोगा सहित कईपुलिस कर्मी घायल हुए हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान