Road accident पटना से पूर्णिया जा रही बस थाना क्षेत्र के खोपा पेट्रोल पंप के समीप एनएच 27 पर एक लोहा लोड ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे में बस के खलासी सहित 10 यात्री जख्मी हो गये. घायलों में पांच महिलाएं हैं. इनमें दो शिक्षिकाएं हैं.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बस में फंसे सभी जख्मियों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने सभी का इलाज कर गंभीर रूप से ज़ख्मी आठ यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया.
घायलों में मुजफ्फरपुर निवासी मुकेश कुमार सिंह की पत्नी शिक्षिका चांदनी सुमती, रवि सिंह की पत्नी शिक्षिका शोमिया सुमती दोनों शिक्षिकाएं मधेपुरा जिले के किसी विद्यालय में कार्यरत हैं. दोनों अपने घर मुजफ्फरपुर से बस से अपने विद्यालय मधेपुरा जा रही थीं.
ये हुए जख्मी
जख्मियों में पटना निवासी विजय सिंह की पुत्री शोभा कुमारी, गया जिले के मोनू कुमार, पटना निवासी अभिषेक कुमार सिंह की पत्नी सरिता कुमारी, मधेपुरा निवासी प्रतीक राम की पत्नी रेखा कुमारी व बस के खलासी नवादा जिला निवासी दिलीप सिंह शामिल हैं. दिलीप की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.
दो व्यक्ति मामूली रूप से जख्मी थे. उन्हें अस्पताल में मरहम पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई है. प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी जख्मी लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु दरभंगा रेफर किया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान