बिहटा–सरमेरा हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने मजदूर को कुचला, ऑन द स्पॉट हुई दर्दनाक मौत

Road Accident: बिहटा–सरमेरा हाईवे पर रविवार को उस समय अफरा तफरी मच गयी, जब एक तेज रफ्तार वाहन ने एक मजदूर को कुचल दिया. इस दौरान मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी.

By Radheshyam Kushwaha | July 27, 2025 3:59 PM
an image

Road Accident: बिहार की राजधानी पटना स्थित बिहटा–सरमेरा हाईवे पर एक मजदूर को हाईवे ने कुचल दिया, इस घटना में मजदूर की ऑन द स्पॉट मौत हो गयी. यह सड़क हादसा बिहटा–सरमेरा हाईवे पर गौरीचक थाना क्षेत्र के बलुआचक के पास हुआ है. घटना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई और आक्रोश में आकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा

मृतक की पहचान घेरा सैदानपुर, पचरुखिया थाना क्षेत्र निवासी जय पासवान के रूप में की गई है. उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है. जय पासवान मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. ऊष्फा पंचायत के उप मुखिया संजय चौधरी ने बताया कि घटना करीब दो बजे की है. जय पासवान बलुआ चक के पास सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि जय की मौके पर ही मौत हो गई.

लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस हटवाया जाम

घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना अध्यक्ष अरुण कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. करीब 2 घंटे तक चले सड़क जाम के कारण हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव द्वारिका पासवान भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मृतक गरीब मजदूर था, जो मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था. प्रशासन को तुरंत पहुंच कर मृतक के परिजनों को सरकारी नियम के अनुसार मुआवजा देना चाहिए.

Also Read: Bihar politics: जीत की तलाश में कांग्रेस की नयी चाल, जमीन पुरानी पर जीत की भूख अब और गहरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version