Road Accident: सीवान में पुलिस की डर से दर्दनाक हादसा, ट्रक में टकराने के बाद पुल से सोना नदी में गिरी शराब लदी कार
Road Accident: यूपी से तस्कर शराब का एक बड़ा खेप अपनी गाड़ी में लेकर सीवान की तरफ जा रहा था. श्यामपुर पुल के समीप पुलिस को देखकर भागने के क्रम में ट्रक से टकराते हुए कार पुल के नीचे गिर गयी.
By Radheshyam Kushwaha | March 24, 2025 5:17 PM
Road Accident: सीवान में श्यामपुर सोना नदी पुल के निकट पुलिस को देखकर एक कार स्पीड बढ़ाते हुए भागने लगी. कार में शराब भरी गयी थी. पुलिस की डर से भागने के क्रम में शराब लदी कार एक ट्रक से जा टकरायी. इस घटना में कार चालक की दर्दनाक मौत हो गयी. कार से यूपी निर्मित देसी शराब भी बरामद हुई है. मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सरसर निवासी मोहन यादव के पुत्र संजीत यादव के रूप में हुई है.
टक्कर के बाद पुल से सोना नदी में गिर गयी कार
बताया जाता है कि युवक यूपी से शराब का एक बड़ा खेप अपनी गाड़ी में लेकर सीवान की तरफ जा रहा था. श्यामपुर पुल के समीप अनियंत्रित होकर कार विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से टकरा गई. टक्कर के बाद कार पुल के नीचे गिर गयी. इस घटना में संजीत गम्भीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग और पुलिस ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसकी मौत ही गयी.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि उस कार में अन्य दो लोग और भी सवार थे. हालांकि इस घटना की जांच पुलिस करने में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने कहा कि घटना स्थल पर भारी मात्रा में शराब की बोतल बिखरी हुई थी. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.