Road Accident: पटना में दो शिक्षकों की मौत, स्कूल जाते समय फोरलेन पर कार ने मारी टक्कर

Road Accident: पटना के मोकामा में दो शिक्षकों की मंगलवार को स्कूल जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों शिक्षक एक ही बाइक पर सवार थे.

By Anand Shekhar | October 29, 2024 7:05 PM
feature

Road Accident: पटना में मंगलवार को इनोवा कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो शिक्षकों की मौत हो गई. घटना जिले के मोकामा थाना अंतर्गत मोर के पास फोरलेन सड़क पर हुई. मृतक शिक्षकों में मोर वार्ड नंबर तीन निवासी राजेश कुमार उर्फ ​​राजा (45) और बरहपुर निवासी देवनंदन यादव (50) शामिल हैं. राजेश पंडारक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय घेरापर में और देवनंदन प्राथमिक विद्यालय हाफिजपुर करमौर में कार्यरत थे.

इनोवा कार ने बाइक में मारी टक्कर

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों शिक्षक एक ही बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे. इस दौरान ग्रामीण सड़क से बाइक जैसे ही फोरलेन पर चढ़ी, सामने से आ रही इनोवा कार ने अनियंत्रित होकर बाइक में ठोकर मार दी. जोरदार ठोकर से बाइक तकरीबन 25 फुट गहरे गड्ढे में गिर गयी. इस घटना में बाइक सवार दोनों शिक्षकों की मौके पर जान चली गयी. बाइक में ठोकर मारने के बाद अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गयी. हादसे में बाइक के परखचे उड़ गये, जबकि इनोवा कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी.

एयरबैग की वजह से बच गई कार सवार की जान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले तो चालक कार को लेकर फरार होने का प्रयास किया, लेकिन क्षतिग्रस्त कार का ब्रेक डाउन होने की वजह से उसे छोड़ कर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि कार पर चार लोग सवार थे. एयरबैग की वजह से कार सवार बाल बाल बच गये. घटना की सूचना के बाद हादसा स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी.

इसे भी पढ़ें: Crime: दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था युवक, बधार में मिली लाश, इलाके में सनसनी

पहले भी हो चुका है हादसा

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने कहा कि मोर के पास फोरलेन क्राॅस कर ग्रामीण सड़क गुजरती है, जिसके कारण फोरलेन क्रॉस करने के दौरान पहले भी हादसे हुए हैं.

Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version