Road Accident Video: पटना की सड़क पर बेकाबू इनोवा ने 8 लोगों को कुचला, तीन की हालत गंभीर

Road Accident: पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत इनोवा कार में कई लोगों को टक्कर मारी है. सुयश नाम के युवक ने लोगों को टक्कर मारी है. घटना में हुए तीन लोगों की हालत गंभीर, पीएमसीएच में भर्ती. चालक युवक गिरफ्तार.

By Ashish Jha | April 28, 2025 7:19 AM
an image

Road Accident: पटना. तेज रफ्तार इनोवा कार ने बेली रोड पर हाईकोर्ट से डाकबंगला के बीच रविवार की रात करीब 9:30 बजे कई गाड़ियों में टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में आठ लोग जख्मी हो गये, जिनमें से तीन को गंभीर हालत में पीएमसीएच भेजा गया. तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वही आक्रोशित लोगों ने कार को वोल्टास मोड के पास पकड़ लिया और चालक को बाहर निकाल जम कर पिटाई कर दी. इससे चालक सयश गौतम टिकमानी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुस्साये लोगों ने इनोवा कार को सड़क पर पलट दिया और आग लगाने का प्रयास करने लगे.

कोतवाली थाने में दर्ज हुआ मामला

हालत बेकाबू होता देख कोतवाली, बुद्धानगर कॉलोनी समेत अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से जख्मी लोगों में बाइक सवार दंपती व मनेर का बिंदेश शामिल है. वहीं, अन्य घायलों में तौफिर, मो आसिफ, भूषण, फकीरा पासवान (ठेला चालक), अमित और सुरेश शामिल है. इन लोगों को गार्डिनर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार चालक की पहचान बैंक रोड स्थित गोविंद टिकमानी के बेटे सयश गौतम टिकमानी के रूप में हुई है. गोविंद मेटल कारोबारी है. घटना के बाद एडिशन ट्राफिक एसपी आलोक कुमार सिंह व गांधी मैदान ट्रैफिक थानेदार बजेश कुमार चौहान भी पहुंचे. घायलों के परिजनों ने कोतवाली थाने में चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

धक्का मार भागने के कम में हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार सयश पटेल नगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम से फुटबॉल खेल कर बैंक रोड स्थित घर लौट रहा था. इसी दौरान राजवंशी नगर के पास उसने एक बाइक चालक को धक्का मार दिया. घटना के बाद लोगों ने उसे खदेड़ना शुरू कर दिया. लोगों को पीछे आता देख वह भागने के क्रम में हाईकोर्ट के पास बाइक सवार दंपती को रौंद दिया. इस घटना मे दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वही उसके बाद वहां से वह भागते हुए इनकम टैक्स गोलंबर से सोना मेडिकल तक रास्ते ठेला चालक, कार, बाइक को ठोकते हुए विद्यापति मार्ग में घुस गया, लेकिन रास्ता ब्लॉक होने के कारण गाड़ी फंस गया. वहां से फिल्मी स्टाइल मे गाड़ी को बैक कर डाकबंगला की ओर बढ़ने लगा.

कार के चक्के में फंसा युवक का हाथ, घसीटा

विद्यापति मार्ग में चंपारण मीट हाउस के पास इनोवा चालक बैक कर भागने के चक्कर में बाइक सवार को धक्का मार दिया, जिससे उसका हाथ कार के चक्के मे फंस गया. चालक कार को बिना रोके भागने लगा और चक्के में फंसा युवक को वोल्टास मोड़ तक घसीट दिया. आक्रोशित लोगों ने बताया कि नौ बजे या उससे पहले शहर के सारे ट्रेफिक पोस्ट से ट्रेफिक पुलिसकर्मी चले जाते है. शहर के व्यस्तम इलाकों में रात करीब 12 बजे तक ट्रेफिक पुलिस को होना चाहिए. वही, थानों के पुलिसकर्मियों ने भी कहा कि चेकपोस्ट के पास 12 बजे तक ट्रेफिक पुलिस की डयूटी होनी चाहिए.

Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version