पटना-बेतिया फोरलेन को एनएचआई ने दी मंजूरी, बिहार से यूपी का सिर्फ तीन घंटे का रहेगा सफर
Road in Bihar: पटना-बेतिया राष्ट्रीय राजमार्ग-139 डब्ल्यू के बन जाने से पटना से बेतिया पहुंचने में महज तीन घंटे लगेंगे. अभी लोगों को इस सफर को पूरा करने में पांच घंटे से अधिक समय लगता है.
By Ashish Jha | February 17, 2025 5:46 AM
Road in Bihar: पटना. एनएचएआइ ने पटना-बेतिया राष्ट्रीय राजमार्ग-139 डब्ल्यू के निर्माण को मंजूरी दे दी है. वहीं, अरेराज से बेतिया करीब 40.580 किमी लंबाई में टेंडर प्रक्रिया जारी है. इसके साथ ही जेपी सेतु के समानांतर छह लेन पुल की करीब 4.5 किमी लंबाई में मंजूरी मिल चुकी है. पटना-बेतिया राष्ट्रीय राजमार्ग-139 डब्ल्यू के बन जाने से पटना से बेतिया पहुंचने में महज तीन घंटे लगेंगे. अभी लोगों को इस सफर को पूरा करने में पांच घंटे से अधिक समय लगता है.
बेहतर होगी सड़क सुविधा
इस बहुप्रतीक्षित फोरलेन परियोजना से उत्तर बिहार, सीमांचल और उत्तर प्रदेश से पटना आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. 171.29 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण पर करीब 8660.70 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे. यह हाइवे पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों को जोड़ेगा. इस फोरलेन के साथ-साथ कोन्हुआ (दरीहारा) से एनएच-722 तक 18 किमी लंबी स्पर कनेक्टिविटी भी बनायी जायेगी. इससे आसपास के क्षेत्रों को भी बेहतर सड़क सुविधा मिल सकेगी.
पांच सेक्टरों में विभाजित
परियोजना को पांच प्रमुख सेक्टरों में बांटा गया है, जिनमें से कुछ पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जबकि कुछ के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है. इसमें बकरपुर से मानिकपुर करीब 38.814 किमी लंबाई में निर्माण कार्य जारी है. वहीं, मानिकपुर से साहेबगंज को करीब 44.650 किमी लंबाई में मंजूरी दी गयी है. साहेबगंज से अरेराज करीब 38.362 किमी लंबाई में टेंडर प्रक्रिया में है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.