Road News: फोरलेन सड़क से सीधा जुड़ जायेगा बख्तियारपुर, पढ़िए सीएम ने क्या दिए निर्देश…

Road News मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण कर निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया.

By RajeshKumar Ojha | July 9, 2024 7:44 PM
an image

Road News मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बख्तियारपुर के विभिन्न जगहों पर चलायी जा रही योजनाओं का निरीक्षण किया और तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिये. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर प्रखंड के घनसुरपुर स्थित गंगा चैनल के प्रस्तावित लिंक का निरीक्षण किया. घनसुरपुर से सीढ़ी घाट होते हुए रामनगर तक गंगा नदी की धारा को घाट से लिंक करने की कार्य योजना के संबंध में जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घनसुरपुर में पुराने चैनल को मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा.

घनसुरपुर से सीढ़ी घाट होते हुए रामनगर तक कराए जानेवाले जीर्णोद्धार तथा सुरक्षात्मक कार्यों, वृक्षारोपण, पार्क निर्माण आदि के संबंध में भी उन्होंने मुख्यमंत्री को जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण कर निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने से बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का चार लेन सड़क से सीधा संपर्क स्थापित होगा और बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज तक आना-जाना आसान हो जायेगा.

जहां बीता बचपन, उस स्थान को देखने गये

इसके बाद मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर सीढ़ी घाट के पास निर्माणाधीन गंगा घाट एवं पाथ-वे का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा यहां बचपन बीता है. मैं इसी घाट पर स्नान करता था. इस घाट पर लोग धार्मिक कार्य करते रहे हैं. इसका सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य बेहतर ढंग से करें, ताकि यहां आनेवाले लोगों को सुविधा हो. मुख्यमंत्री ने राधाकृष्ण मंदिर, ठाकुरबाड़ी, सीढ़ी घाट में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति की कामना की. मुख्यमंत्री ने पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल ट्रस्ट स्थित पंडित शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर स्थित गणेश हाइस्कूल (10 2 स्तरीय) विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य तेजी से और बेहतर ढंग से पूरा करें. उन्होंने चहारदीवारी को और ऊंचा करने तथा नीचे की जमीन में मिट्टी भराकर उसे समतल करने के निर्देश दिये. उन्होंने पौधारोपण भी कराने को कहा, ताकि परिसर अच्छा दिखे और पर्यावरण के लिए भी यह अनुकूल रहेगा.

मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया और बटन दबाकर ट्रीटमेंट प्लांट की शुरुआत की. बख्तियारपुर नगर निकाय के अंतर्गत आनेवाले आठ नालों के पानी का इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्ध किया जायेगा. बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से निकलनेवाले सीवरेज के पानी का भी इस प्लांट में शोधन होगा. इससे बख्तियारपुर नगर निकाय के सभी 27 वार्डों के नागरिक लाभान्वित होंगे. शोधित पानी को बगल में निर्मित पोखर में गिराया जायेगा, इससे जल संरक्षण भी होगा.

यह रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद सह जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार एवं पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version